Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं माउंट आबू में तापमान -7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस सीजन का यह सबसे न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। वहीं कई इलाकों का तापमान 0 के पास पहुंच गया है। ऐसे में लोगों को ठिठुरन वाली सर्दी एहसास हो रहा है। वहीं राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम शुष्क रहने की आशंका है। कई इलाकों में शाम के समय शीतलहर देखने को मिल सकती है।
27 जनवरी को उत्तर पूर्वी जिले में बादल छाए रहेंगे
आपको बता दें कि श्रीगंगानगर, चुरु, झूंझनू,सीकर, बीकानेर में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की गई है। 26 जनवरी को राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने की आशंका जाताई जा रही है। वहीं भरतपुर और बीकानेर संभाग में हल्की फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 जनवरी को उत्तर पूर्वी जिले में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में ओले गिरने की भी आशंका जाताई है।
यह भी पढ़ें- Jaipur News : जयपुर में ट्रैफिक बना सबसे बड़ी परेशानी, ग्लोबल लिस्ट में 30वें पायदान पर
न्यूनतम तापमान की बात करें तो नागौर में 0.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 4.5 डिग्री सेल्सियस, श्री गंगानगर में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाए। बीते दिन यानि शनिवार की बात करें को दिन के समय मौसम साफ रहा। कुछ जगह पर धूप भी देखने को मिली। ऐसे में लोगों को सर्दी से थोड़ी बहुत राहत मिली। वहीं शाम के समय हवा चलने के कारण ठंड बढ़ गई।







