Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून अब विदाई की तरफ है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में मानसून राजस्थान से अलविदा कह सकता है। वहीं मानसून खत्म होने से पहले राजस्थान में कई जिलों में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। बीते दिन यानी रविवार को कई जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहे। वहीं जयपुर के कुछ हिस्से में हल्की-हल्की बारिश भी देखने को मिली। वहीं धूप निकलने के बाद बारिश थम गई। 

आने वाले 2 दिन के बाद बूंदी होने की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं आगे बताया कि 17 सितंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है। जिसके कारण बारिश होने की आशंका है। वहीं मौसम विभाग में बताया कि आज से मानसून खत्म हो रहा है। वहीं भरतपुर और धौलपुर में बारिश होने की आशंका है। इसके साथ ही आने वाले 2 दिन के बाद बूंदी, कोटा,बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Bijali Gull : जयपुर के इन इलाकों में 5 घंटे तक कटेगी बिजली, यहां देखें पूरी लिस्ट

वहीं देखा जा रहा है कि कई जिलों में तेज धूप भी निकल रही है। ऐसे में हर रोज तापमान बढ़ रहा है। रविवार को सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर में 37.6 डिग्री रहा। आपको बता दें कि राजस्थान के कुल 17 जिलों में तापमान 35 डिग्री से ऊपर देखने को मिला।