rajasthanone Logo
Bijali Gull : आज जयपुर के कुछ इलाकों में बिजली गुल रहेगी। आपको बता दें कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक जयपुर के कुछ इलाकों में बिजली कटेगी।

Bijali Gull In Jaipur: जयपुर में आज फिर से कुछ इलाकों में बिजली गुल रहेगी। जयपुर शहर के डिस्कॉम की ओर से मरम्मत कार्य के लिए बिजली की कटौती की जा रही है। आपको बता दें कि बिजली की कटौती 5 घंटे के लिए होगी। यदि आप इन इलाकों में रहते हैं तो जरूरी का काम पूरा कर लें, ताकि आपको कोई परेशानी न हो। 

बिजली विभाग के अनुसार, बिजली की कटौती अलग अलग समय पर होगी, यानि सभी इलाकों में एक साथ बिजली गुल नहीं होगी। तो आइए इस खबर में जानते हैं कि जयपुर शहर में किन किन इलाकों में बिजली गुल होने वाली है। 

इन इलाकों में कटेगी बिजली

आपको बता दें कि जयपुर के मानसरोवर, सांगानेर और प्रताप नगर इलाके में अलग अलग समय पर बिजली गुल होगी। बिजली की कटौती सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक होने वाली है। 

सुबह 10 बजे से 2 बजे इन इलाकों में कटेगी बिजली

बता दें कि आज सुबह के 10 बजे से 2 बजे तक जयपुर के मानसरोवर, सांगानेर और प्रताप नगर के कुछ इलाकों में बिजली गुल रहेगी। वे इलाके कुछ इस प्रकार है... 

मानसरोवर : सेक्टर 46, एसएफएस, आईसीजी कॉलेज और आस-पास का इलाका।

सांगानेर : सांगानेर दुकान के आस-पास का इलाका, बगड़ा हॉस्पिटल, लाखना रोड, वैष्णो विहार-3, कैंब्रिज स्कूल के आस-पास का इलाका।

प्रताप नगर : सेक्टर-31, 34, 35, नारायण विहार, आशिर्वाद अपार्टमेंट और आस-पास का इलाका शामिल है। इसके अलावा शाम 6 बजे तक इन इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक : प्रतापनगर : सेक्टर-66, 67, 68 और आस-पास का इलाका।

5379487