Rajasthan Weather: दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन फिर भी इस बार राजस्थान में ज्यादा सर्दी नहीं पड़ रही है। हल्के पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से शीतलहर कम देखने को मिल रही है। वहीं दिन के समय तेज धूप होने से ठंड से लोगों को राहत मिल रही है। वहीं तेज धूप होने से लोगों को दिन के समय ज्यादा ठंड महसूस नहीं हो रही है। वहीं दिन ढलते ढलते शाम के समय हल्की सर्दी का असर देखने को मिलता है। वहीं सर्द हवाओं का असर भी कमजोर पड़ता हुआ दिख रहा है। जिस वजह से रातें भी ज्यादा ठंडी नहीं हो रही है। वहीं सुबह के समय अलवर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर जैसे इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है।

कमजोर पड़ने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई

कोहरे की वजह से लोगों को यात्रा करने में मुश्किल हुई। वहीं बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के ज्यादातर हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे। जिस वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।  सर्दी के असर कमजोर पड़ने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- स्टिंग ऑपरेशन पर हनुमान बेनीवाल ने दी प्रतिक्रिया: बोले- भ्रष्ट नेताओं को पार्टी से करें बर्खास्त...कोई पार्टी साफ नहीं

कुछ जगहों पर मध्यम स्तर का कोहरा छा सकता है

वहीं पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कुछ जगहों पर मध्यम स्तर का कोहरा छा सकता है। जिस वजह से सुबह के समय विजिबिलिटी कम होने की आशंका है। वह सर्दी के असर में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। ऐसे में कहा जाए तो तापमान सामान्य रहेगा और शीतलहर से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 18 से 20 दिसंबर तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिस वजह से मौसम में बदलाव हो सकता है।