Rajasthan Weather: राजस्थान में लंबे समय से हो रही बारिश से लोगों को अब राहत मिली है। राज्य मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला है। वहीं आंधी बारिश के बाद हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है। सुबह शाम ठंडी हवा चलने के कारण हल्की-हल्की सर्दी लगने लगी है। वहीं जयपुर, सीकर समेत कई शहरों में तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है।सीकर, श्रीगंगानगर समेत कई शहरों में सुबह धुंध भी देखने को मिली, जिसके चलते विजिबिलिटी 100-150 मीटर की रही। वहीं बीते दिन मंगलवार की बात करें तो राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहा और पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बादल छाए रहे, तो वहीं कुछ शहर में बारिश भी देखने को मिली।

आने वाले चार-पांच दिनों में धूप भी देखने को मिल सकती है

ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आज यानि बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा और आने वाले चार-पांच दिनों में धूप भी देखने को मिलेगी। अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो धौलपुर के बाड़ी में 16 MM और उर्मिला सागर में 12MM, धौलपुर में 8MM, भरतपुर के उच्चैन में 18MM, रुदावल में 8MM, झालावाड़ के बाकनी में 2MM, अलवर के निमाराणा में 20MM बारिश देखने को मिली। 

यह भी पढ़ें- Farmers Crisis: अतिवृष्टि से मूंगफली, ग्वार और सब्जियों की फसलें नष्ट, किसानों पर टूटा आर्थिक संकट

12 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की आशंका
तापमान में गिरावट के बाद मौसम ठंडा हो गया है। ऐसे में लोगों के घरों के ऐसी कलर भी बंद हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 12 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की आशंका है। इसके साथ ही धूप के साथ दिन और रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी भी होगी।