rajasthanone Logo
Farmers Crisis: तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसने की खेती काफी ज्यादा खराब हुई है। खेतों में बाजरा, मूंगफली, ग्वार, मोंठ और सब्जियां पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं। ऐसे में किसानों के सामने एक बहुत ही गंभीर आर्थिक संकट आ गया है।

Farmers Crisis:  धोद विधानसभा क्षेत्र में तेज बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। जिस वजह से किसानों को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसने की खेती काफी ज्यादा खराब हुई है। खेतों में बाजरा, मूंगफली, ग्वार, मोंठ और सब्जियां पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं। ऐसे में किसानों के सामने एक बहुत ही गंभीर आर्थिक संकट आ गया है।

किसानों को राहत पहुंचाने की मांग की है

हालातो को देखते हुए विधान सभा क्षेत्र धूद के विधायक गोवर्धन वर्मा ने गहरी चिंता व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों से तुरंत सर्वेक्षण प्रारंभ करने की और किसानों को राहत पहुंचाने की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार को चाहिए कि वह किसानों को खास राहत पैकेज पहुंचाएं। साथ ही किसानों की नुकसानों की भरपाई भी करें। जिससे वह आने वाले रबि सीजन में फिर से अच्छी खेती शुरू कर सके।

यह भी पढ़ें- Heavy Rain : प्रदेश में 24 घंटे में भारी बारिश, 8 अक्टूबर से मिल सकती है राहत

ओलावृष्टि से काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है

विधायक के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से भी अपील की गई है कि वह प्रभावित किसानों की सहायता में प्रशासन की मदद करें। दूध क्षेत्र के किसानों की फसलों को अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही कृषि मंत्री से भी निवेदन किया गया है कि वह जल्दी सर्वे करवाएं ताकि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा और सहायता राशि मिल सके।

5379487