Rajasthan Vegetable Price: राजस्थान के किसान बीच मझधार फंसे हुए हैं। राजस्थान में कुछ सब्जियां कौड़ी के भाव बिक रहे हैं। वहीं, कुछ सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है। ऐसे में किसानों को भी खूब परेशानी हो रही है। कुछ सब्जियों की कीमत इतनी कम हो गई है किसानों की लागत भी नहीं निकल रही है। बताते चलें कि भरतपुर की नई मंडी में प्याज सिर्फ 5 से 6 रुपये प्रति किलो बिकी है।
व्यापारियों ने बताया क्यों बनी ऐसी स्थिति
मंडी व्यापारियों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि बांग्लादेश को प्याज का निर्यात नहीं किया जाना और प्याज के अधिक पैदावार होने के चलते यह नौबत आ पड़ी है कि प्याज की कीमत इतनी कम रह गई। प्याज की ही तरह लहसुन की कीमत में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। प्याज और लहसुन की खेती करने वाले किसान रो रहे हैं, क्यों कि उसकी लागत भी नहीं निकल रही।
ये भी पढ़ें:- Rajasthani Recipe: चने के आटे से बनी भरवां हरी मिर्च, स्वाद ऐसा कि बार-बार खाने का करेगा मन
200 रुपये किलो हुआ मटर
किसान पैसे उधार लेकर खेती करते हैं, और फसल बेचने के बाद पैसे वापस करते हैं। लेकिन प्याज और लहसुन की कीमत इतनी कम हो गई है कि लागत निकलना भी मुश्किल हो गया है। बता दें कि टोंक की मंडी में लहसुन कभी 200 रुपये किलो तक बिकता था, आज वह भी 30 से 35 रुपये किलो रह गया है। दूसरी ओर मटर, मिर्च, करेला, टमाटर के अलावा सभी हरी सब्जियों की कीमत में भारी उछाल देखने को मिल रही है। टमाटर 50 रुपये किलो, पालक 40 रुपये किलो, जबकि मटर 200 रुपये प्रति किलो बिकता है।
ये भी पढ़ें:- Recipe For Kids: बच्चों को लंच में पैक करके दें मीठा पोहा, स्वाद में जबरदस्त और सेहत के लिए फायदेमंद