Rajasthan Weather update Today : राजस्थान की गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिन पर दिन तापमान में वृद्धि हो रही है। अप्रैल में ही गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। जो एसी, कूलर पहले मई महीने में चलना स्टार्ट होते थे वो इस बार मार्च के महीने से ही चालू करना पड़ा। इस भीषण गर्मी से आमजनजीवन का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। दिन में ही सड़के सुनसान होने लगी हैं। आज से अधिकांश हिस्सों का पारा चढ़ेगा। भीषण गर्मी के चलते इसका असर खेती पर भी पड़ने लगा है। कई जगहों पर पानी की कमी और फसलों के सूखने की खबरें सामने आ रही हैं।
आज फिर आंधी और बारिश की संभावना
आज फिर राजस्थान में मौसम ने अपना रंग बदलने वाला है। आज गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ आंधी और हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश हिस्सों का मौसम शुष्क रहेगा।
राजस्थान में अगले 48 घंटे और तपिश
राजस्थान एक बार फिर भीषण गर्मी का दंश झेलने वाला है। राजस्थान में अगले दो दिनो तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। कहीं-कहीं पर हीटवेव का नया दौर शुरु होने की संभावना है। आज भरतपुर व कोटा संभाग में छुटपुट स्थानों पर दोपहर बाद मेघगर्जन होने की संभावना है।
कोटा और उदयपुर में बारिश से राहत
राजस्थान में बुधवार को मौसम से करवट ली। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर और गंगानगर क्षेत्र में तेज धूल भरी आंधी ने आसमान को पूरी तरह धुंधला कर दिया। कोटा, झालावाड़, उदयपुर और डूंगरपुर में दोपहर बाद हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी।
ये भी पढ़ें...Indian State: क्षेत्रफल के मामले में जर्मनी को टक्कर देता है भारत का यह राज्य, बन चुकी है पर्यटकों की पसंदीदा जगह