राजस्थान न्यूज: डिप्टी चीफ मिनिस्टर और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रावतसर-सरदारशहर मेगा हाईवे पर बसी ग्राम पंचायत 29 DWD और चक 9 DWD में रहने वाले हजारों गांववालों को बड़ी राहत दी है। इन इलाकों के गांववालों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए, जहां सालों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी थी, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने एक नए बस स्टैंड को मंजूरी दे दी है।
राज्य सरकार के इस पब्लिक-फ्रेंडली फैसले से अब यह पक्का होगा कि राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (RSRTC) की सभी बसें इन गांवों में रेगुलर रुकेंगी, जिससे स्टूडेंट्स, किसानों, मजदूरों और बुजुर्गों को आने-जाने में आसानी होगी।
नए बस स्टैंड की ज़रूरत क्यों पड़ी?
यह मांग इसलिए ज़रूरी थी क्योंकि रावतसर शहर में मेन बस स्टैंड से दूर होने की वजह से, इन गांवों के लोगों को रोज़ाना आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ट्रांसपोर्ट की कमी की वजह से, गांववालों को पढ़ाई, हेल्थकेयर और नौकरी के लिए पास के शहरों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस इलाके में हजारों गांववाले, खासकर बुजुर्ग, महिलाएं और दिहाड़ी मजदूर रहते हैं, जिनके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट ही उनकी रोजी-रोटी का मुख्य ज़रिया है। बस स्टैंड न होने की वजह से उन्हें लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ती थी या प्राइवेट गाड़ियों पर काफी खर्च करना पड़ता था।
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने ऑर्डर जारी किया
लोकल और पब्लिक इंटरेस्ट की इस मांग को सीरियसली लेते हुए लोकल BJP नेताओं ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर डॉ. प्रेमचंद बैरवा के सामने यह मुद्दा उठाया। BJP युवा मोर्चा के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट और डिस्ट्रिक्ट BJP मिनिस्टर सुशील जोशी ने इस मांग को लेकर डॉ. प्रेमचंद बैरवा को एक मेमोरेंडम दिया और उन्हें आम लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी में आ रही मुश्किलों से अवगत कराया। डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने तुरंत इस सिफारिश पर ध्यान दिया और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने तुरंत प्रोसेस शुरू कर दिया। राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (RSRTC), हनुमानगढ़ डिपो ने इस बारे में ऑर्डर जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Film Production Scam: उदयपुर में 30 करोड़ की ठगी का बड़ा खुलासा, फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और टीम पर एफआईआर दर्ज
रेगुलर स्टॉप से क्या फायदा होगा?
ऑर्डर के मुताबिक, सभी कैटेगरी की बसें—चाहे वे ऑर्डिनरी हों या एक्सप्रेस—अब ग्राम पंचायत 29 DWD और चक 9 DWD में मंज़ूर नए बस स्टैंड पर रेगुलर रुकेंगी। BJP युवा मोर्चा के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सुशील जोशी ने कहा कि इस फैसले से हज़ारों गांव वालों को सीधा फायदा होगा। बेहतर ट्रांसपोर्टेशन सुविधाओं से इलाके में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और बिज़नेस एक्टिविटीज़ को बढ़ावा मिलेगा। आस-पास के शहरों से आना-जाना लोगों के लिए आसान और सुरक्षित हो जाएगा।