rajasthanone Logo
SIR 2002 voter list Rajasthan: राजस्थान में SIR के तहत, वोटर्स या उनके परिवार के सदस्यों के नाम 2002 की वोटर लिस्ट से मैच किए जा रहे हैं। जिन वोटर्स के नाम 2002 की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) लिस्ट से मैच नहीं करेंगे।

SIR 2002 voter list Rajasthan: राजस्थान में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कैंपेन के तहत 2.4 मिलियन से ज़्यादा वोटर्स के नाम हटाए जा सकते हैं। SIR के तहत, वोटर्स या उनके परिवार के सदस्यों के नाम 2002 की वोटर लिस्ट से मैच किए जा रहे हैं। जिन वोटर्स के नाम 2002 की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) लिस्ट से मैच नहीं करेंगे, उन्हें वोटर रोल से हटा दिया जाएगा। यह प्रोसेस 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 4 नवंबर को शुरू हुआ था।

9 दिसंबर को नोटिस जारी किया जाएगा

पहला ड्राफ्ट रोल 4 दिसंबर को पब्लिश किया जाएगा। इसके बाद, वोटर्स और पॉलिटिकल पार्टियों के बूथ-लेवल एजेंट्स को क्लेम और ऑब्जेक्शन जमा करने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। जिन वोटर्स के नाम पुरानी लिस्ट से मैच नहीं करेंगे, उन्हें 9 दिसंबर को ड्राफ्ट रोल पब्लिश होने के बाद नोटिस जारी किया जाएगा। प्रोसेस पूरा होने के बाद, फाइनल वोटर लिस्ट 7 फरवरी, 2026 को पब्लिश की जाएगी।

अगर पुरानी लिस्ट में नाम नहीं है तो डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी। चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर नवीन महाजन ने बताया कि डिजिटाइजेशन के बाद, डिपार्टमेंट हर वोटर का नाम 2002 की SIR लिस्ट से मैच करता है ताकि यह पता चल सके कि उनके माता-पिता का नाम पुरानी लिस्ट में शामिल है या नहीं। अगर उनका नाम पुरानी लिस्ट से गायब है, तो वोटरों को अपनी एलिजिबिलिटी साबित करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे।

अब तक 45 मिलियन से ज़्यादा फॉर्म किए गए जमा

इलेक्शन कमीशन के डेटा के मुताबिक, राजस्थान में कुल 54.6 मिलियन वोटर हैं। 4 नवंबर से शुरू हुए डोर-टू-डोर सर्वे प्रोसेस के दौरान इन सभी को गिनती के फॉर्म बांटे गए हैं। बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) ने अब तक 45.9 मिलियन वोटरों से ये फॉर्म इकट्ठा किए हैं। इन्हें डिजिटाइज करके ECINet वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इनमें से 43.4 मिलियन वोटरों के नाम 2002 की लिस्ट से मैच हो गए हैं। इन वोटरों को अब किसी और डॉक्यूमेंट की ज़रूरत नहीं होगी।

इन जिलों में 100,000 से ज़्यादा नहीं हुई है वोटरों की मैपिंग 

जयपुर: 1,95,489
जोधपुर: 1,47,016
भीलवाड़ा: 1,29,574
सीकर: 1,15,713
बीकानेर: 1,11,744
उदयपुर: 1,03,286

यह भी पढ़ें- Gold-Silver Price: सोना-चांदी फिर हुआ महंगा, जयपुर में दाम पहुंचे आसमान पर, आने वाले दिनों में बढ़ोतरी संभव

5379487