Gold-Silver Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल तेजी से देखने को मिल रहा है। वहीं बीते दिन यानी शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार में भी स्पष्ट रूप से देखने को मिला। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोना प्रति 10 ग्राम 1,000 रुपये महंगा होकर 72,300 रुपये पर पहुंच गया। वहीं अगर चांदी की बात करें तो प्रति किलो 2,300 रुपये की बढ़त के साथ भाव 97,600 रुपये तक पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड तोड़ेगी रिकॉर्ड, चारों तरफ छाया कोहरा ही कोहरा
डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश यानी गोल्ड और सिल्वर की तरफ बढ़ा है। कॉमेक्स पर दिसंबर डिलीवरी सोना 27.40 डॉलर बढ़कर 4,229.70 डॉलर पर ट्रेड हुआ। वहीं चांदी 2.183 डॉलर की तेजी के साथ 55.790 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही है।
स्थानीय बाजार में भी कीमत भी लगातार बढ़ रही
स्थानीय बाजार में भी कीमत भी लगातार बढ़ रही है। जयपुर में सोना (999) का भाव 169.2 रुपये प्रति ग्राम बढ़कर 6,829 रुपये पर पहुंच गया। चांदी के दाम 168.7 रुपये प्रति ग्राम उछलकर 13,010 रुपये हो गया है। सोना पट्टी 12,110 रुपये और जेवराती सोना 11,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। ऐसे में व्यापारियों का कहना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी जारी रही तो आने वाले दिनों में कीमतों में और बढ़ोतरी होने की आशंका है।







