rajasthanone Logo
Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के तीन बच्चों की फेंफडों में संक्रमण होने से अचानक मौत से हड़कंप मच गया है, जिसमें मृतकों की सैंपल जांच के दौरान इन्फ्लूएंजा-बी वायरस की पुष्टि हुई है।

Rajasthan News: राजस्थान में कोविड वायरस के बाद पहली बार एक नए रहस्यमयी वायरस ने लोगों में भय पैदा कर दिया है। हनुमानगढ़ जिले के तीन बच्चों की फेंफडों में संक्रमण होने से अचानक मौत हो गई है, उसके बाद मृतकों के सैंपल की जांच के दौरान इन्फ्लूएंजा-बी वायरस की पुष्टि हुई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर की ओर से तत्काल कड़े दिशा-निर्देशों को जारी कर दिया गया है।

जानें क्या है पूरा मामला

हनुमानगढ़ में अचानक हुई 3 तीन बच्चों की मौत से समूचे राजस्थान में हड़कंप मच गया है। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए भजनलाल सरकार ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय कर दिया। विभाग ने तुरंत आसपास के क्षेत्रों से 17 और बच्चों के सैंपल जांच 8 को पॉजिटिव पाया। इनमें 2 बच्चों की हालत गंभीर है। जिनका बीकानेर पीबीएम में उपचार किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर सघन सर्वे करना शुरू कर दिया है।

शिक्षा विभाग भी हुआ सक्रिय

 स्वास्थ्य विभाग ने आसपास क्षेत्रों की बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग कर लगातार सैंपल एकत्रित करने का अभियान छेड़ दिया है। तो दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी मांगने पर शिक्षा विभाग ने भी जिला मुख्यालय के निकट स्थिति लगभग 10 सरकारी स्कूलों में खांसी, बुखार, गला दर्द तथा जुकाम से पीड़ित 60 छात्रों के सैंपल लेकर घर पर आराम को भेज दिया।  

सीएमएचओ की लोगों से अपील

सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह एक सामान्य मौसमी संक्रमण मात्र है। यदि किसी भी प्रकार खांसी, बुखार, जुकाम, बदन दर्द, गला दर्द तथा सांस लेने में कष्ट हो, तो लापरवाही न करें। तत्काल निकटतम डॉक्टर के पास जाकर परामर्श लें। वहीं मास्क का उपयोग करते हुए भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

राजस्थान सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के अंतर्गत-

• एक्टिव, पैसिव तथा लैब सर्विलांस की जाए
• घर-घर जाकर सघन सर्वे किया जाए
• सैंपल कलेक्शन के साथ ही दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए
• मास्क, पीपीई किट तथा वीटीएम किट उपलब्ध हों
• आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू तथा वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए
• मरीजों की संख्या, स्थिति के संबंध में दैनिक रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाए
• मरीजों को तुरंत सही उपचार सुनिश्चित करने में कोई भी कोताही न हो

ये भी पढ़ें- भजनलाल सरकार का रियल स्टेट पर बड़ा एक्शन: 1 मार्च से बदल जाएगा बहुत कुछ, जानें रेरा को लेकर बिल्डरों-प्रमोटर्स के कैसे पेंच?

5379487