Rajasthan Weather Update: राज्य में मानसून ने एक बार फिर से वापसी की है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें चित्तौड़गढ़ राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर शामिल है। वहीं आपको बता दें कि उदयपुर प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ समेत कुछ जिलों में बीते दिन शनिवार को बादल छाए रहे। वहीं कुछ हिस्सों में बारिश भी देखने को मिली। अगर पश्चिमी जिलों की बात करें तो वहां पर मौसम साफ रहा और तेज धूप भी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें- Churu College Student Attack : चूरू में कॉलेज जा रही छात्रा पर प्रेमी ने किया चाकू से हमला, युवती की हालत गंभीर

कई जगहों पर हल्की-हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली

जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में बादल छाए रहे और कई जगहों पर हल्की-हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। बड़ी सादड़ी मेंह  74 MM बारिश दर्ज की गई। वहीं चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 60 MM डूंगरपुर के सागवाड़ा में 19MM डूंगरपुर में 18MM प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में 17MM उदयपुर के वल्लभनगर में 45MM खेरवाड़ा में 26MM लसाड़िया में 14MM ऋभषदेव में 6MM टोंक के निवाई में 6MM, टोंक शहर में 4MM जयपुर की फागी में 4MM,अजमेर के रायपुर में 13, पुष्कर में 18MM और अजमेर में 15MM बारिश दर्ज की गई। इसके साथ है 24 सितंबर से राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में बारिश की गतिविधियां रुकने संभावना है