Rajasthan Hospital News: जयपुर में एसएमएस अस्पताल में 5 महीने पहले प्रेग्नेंट महिला की गलत ब्लड चढ़ाने के चलते मौत हो गई थी। ऐसे में रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल की लापरवाही का खुलासा हुआ है। जांच में पाया गया है की सबसे बड़ी लापरवाही ब्लड बैंक द्वारा हुई थी। जहां दूसरे मरीज का ब्लड बैग दे दिया था। ऐसे में सभी जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
मौत के बाद पोस्टमार्टम नहीं किया
वहीं जांच के दौरान एक लापरवाही और सामने आई है कि मरीज की मौत के बाद पोस्टमार्टम नहीं किया गया था। ऐसे में जांच कमेटी को डॉक्टर द्वारा बताया गया कि रिश्तेदारों ने पोस्टमार्टम न करने की विनती की थी। जबकि संग्दिध मामलों में मौत होने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाता है, ताकि रिपोर्ट की मदद से सही कारणों का पता चल सके। वहीं रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिन्होंने भी जुर्म किया है उन्हें सजा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Government: प्रशासनिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम, अब जयपुर, जोधपुर और कोटा में होगा एक ही निगम
आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया
आपको बता दें कि 23 साल की चैना देवी टोंक के निवाई के बड़ा गांव की रहने वाली थी। जिन्हें 9 मई 2025 को दोपहर 12:53 बजे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला 5 महीने की गर्भवती थी और उन्हें 2 महीने से बुखार, सांस लेने में तकलीफ और खांसी की परेशानी थी। ऐसे में तबियट ज्यादा खराब होने पर 12 मई को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। वहीं महिला की 21 मई को ब्लड चढ़ने के बाद अचानक से तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई और रात को गर्भवती ने दम तोड़ दिया।










