rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में मानसून का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Weather Updates: राजस्थान के बूंदी, कोटा, अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, झालावाड़, टोंक, नागौर, पाली जैसे कहीं जिलों में लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश देखने को मिली। सुबह से हो रही लगातार बारिश की वजह से कहीं निचले इलाकों में जल भराव, सड़कें जाम और बाढ़ जैसे हालात बन गए। 

कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात 

भारी बारिश की वजह से नीमोदहारीजी (कोटा), तिलस्वां (भीलवाड़ा), भाड़ौती (सवाई माधोपुर) और नैनवां कापरेन (बूंदी) में बढ़ जाती स्थिति बन गई। इतना ही नहीं बल्कि कई गांवों के जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क तक टूट गया। इसी के साथ रेल सेवाओं को भी रोकना पड़ा। क्योंकि बूंदी के पास दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर पटरियों के नीचे मिट्टी का कटाव हो गया था। इस वजह से यात्री आसपास के स्टेशनों पर ही फंस गए।

बचाव अभियान जोरों पर 

सेना, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें बचाव और रात कार्यों में जोरों शोरों से लगी हुई हैं। फसे हुए ग्रामीणों को निकालना के लिए प्रयास जारी हैं। 

स्थिति और बिगड़ने की संभावना 

लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों, जलाशयों और नहरों का जलस्तर और भी बढ़ सकता है। इस वजह से अतिरिक्त जोखिम पैदा हो सकते हैं। अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्र के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है और साथ ही कहा है कि आवश्यक न होने पर यात्रा करने से बचें।

इन जिलों में अलर्ट 

मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों तक भारी बारिश रहेगी। आज के लिए भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बूंदी, कोटा, अजमेर, बारां, झालावाड़, टोंक, नागौर, राजसमंद, पाली, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही और जालौर में ऑरेंज अलर्ट जारी है। साथ ही जोधपुर, चूरू, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, सवाई माधोपुर ,करौली, झुंझुनू, जयपुर और दौसा में येलो अलर्ट।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan Weather Updates: मानसून का नया दौर शुरू, राज्य के बड़े हिस्से में होगी भारी बारिश, 28 जिलों में येलो अलर्ट जारी

5379487