rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में मानसून थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज के लिए मौसम विभाग ने 34 जिलों में अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में भारी मानसूनी बारिश अभी भी जारी है। रविवार को 12 से ज्यादा जिलों में मूसलाधार बारिश देखने को मिली। भारी बारिश की वजह से नादिया और नाले उफान पर हैं और राज्य भर में बारिश से जुड़ी हुई कई दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। 

भारी बारिश की वजह से दुर्घटनाएं 

पाली में एक जोड़ा पुलिया को पार करते हैं वक्त बह गया। हालांकि सतर्क पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया। इसी के साथ सवाई माधोपुर में घर पर बिजली गिरने की वजह से टेलीविजन सेट में विस्फोट हो गया। इस दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई और परिवार के सात सदस्य झुलस गए। 

मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी 

मौसम विभाग द्वारा अगले तीन-चार दिनों तक लगातार बारिश की भविष्यवाणी की गई है। आज 34 जिलों में बारिश की संभावना है साथ ही, 13 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अलवर, खैरथल, तिजारा, कोटपूतली, बहरोड़ और झुंझुनू सहित कई लाखों में बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि बारां, बूंदी, जयपुर, झालावाड़, कोटा, सीकर, चूरू, डीडवाना, कुचामन और नागौर में भारी बारिश हो सकती है। मौसम संबंधी चेतावनी की वजह से झुंझुनू और टोंक के जिला कलेक्टरों ने स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। 

सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई 

कल झालावाड़ जिले के रायपुर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। यहां 140 एमएम बारिश हुई। इसी के साथ जालौर में 126, टोडाभीम में 101, सीकर के पाटन में 95, अलवर के थानागाजी में 85, करौली में 72 और बाकी क्षेत्र में 25 से 65 एमएम बारिश दर्ज की गई।

इसे भी पढ़े:-Rajasthan Weather Updates: राजधानी जयपुर में हुई जमकर बारिश, तीन दिनों के लिए भारी वर्षा का अनुमान, 37 जिलों में अलर्ट

5379487