rajasthanone Logo
Kumar Vishwash Wife : कुमार विश्वाश की पत्नी मंजू शर्मा ने राज्यपाल को इस्तीफा भेजा था, सोमवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने डॉ मंजू शर्मा के इस्तीफे को मंजूरी दे दी है।

Kumar Vishwash Wife : राजस्थान लोक सेवा आयोग का मामला अभी भी चल ही रहा है। वहीं एक ओर आरपीएससी सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर विवादों में है, तो दूसरी ओर आरपीएससी में सुधार की बातें भी खूब हो रही हैं। हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट ने आरपीएससी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। इसके बाद 1 सितंबर को कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने आरपीएससी के सदस्य पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। अब यह इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

आरपीएससी सदस्य डॉ. मंजू शर्मा ने राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को अपना इस्तीफा भेजा था। जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य डॉ. मंजू शर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

इस्तीफे का कारण प्रतिष्ठा बताया गया

डॉ. शर्मा ने 1 सितंबर 2025 को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया से जुड़े विवादों को इस्तीफे का कारण बताया था, जिससे उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और आयोग की गरिमा प्रभावित हो रही थी। डॉ. मंजू शर्मा ने स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ किसी भी जांच एजेंसी में कोई मामला लंबित नहीं है और न ही उन्हें किसी मामले में आरोपी माना गया है। उनका कहना है कि सार्वजनिक जीवन में निष्पक्षता, पारदर्शिता और आयोग की गरिमा उनके लिए सर्वोपरि है।

बता दें, आरपीएससी की सदस्य और कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा का नाम भी SI भर्ती 2021 में हुई धांधली में सामने आया था। वहीं डॉ. शर्मा को पिछली गहलोत सरकार में RPSC का सदस्य बनाया गया था।

कोर्ट ने कही थी ये बात

पेपर लीक का मामला सामने आने पर राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन ने एसआई भर्ती रद्द करते हुए बड़ी टिप्पणी की थी। जस्टिस समीर ने कहा कि रामूराम रायका ने इंटरव्यू में अपनी बेटी को अच्छे अंक दिलाने के लिए आयोग के कई सदस्यों को अपनी बेटी की फोटो दिखाई, जिसमें डॉ. मंजू शर्मा का नाम भी शामिल था। इस विवाद के बाद आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे थे।

5379487