Rajasthan Farmers: राजस्थान सरकार की ओर से राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया गया है। खेतों में सिंचाई के लिए प्रदेश के कुल 32 हजार 164 फार्म पौंड के लिए किसानों को सब्सिडी दी जाएगी। इससे किसानों की फसल उपज होगी।

पाइपलाइन योजना से किसानों को मिला लाभ

कुओं से खेत तक पानी के अपव्यय को रोकने के लिए 25 हजार 787 किमी सिंचाई पाइपलाइन बिछाकर 53 हजार 89 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जा चुका है। भजनलाल सरकार की पाइप लाइन योजना से डेढ़ साल में 77 हजार से ज्यादा किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:- Custom Hiring Centres: हाईटेक खेती की ओर राजस्थान सरकार का बड़ा कदम, ग्राम पंचायत में स्थापित होंगे ‘कस्टम हायरिंग सेंटर’

जानवरों से बचाने के लिए दिया गया अनुदान

इसके अलावा प्रदेश के किसानों को अपनी फसल को जानवरों से बचाने के लिए अब तक 300 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जा चुका है। राजस्थान सरकार लगातार किसानों के सशक्तिकरण और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए अहम कदम उठा रही है। अपने कार्यकाल के दौरान सरकार ने किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए कई बड़े फैसले लिए है। जिसमें ड्रिप इरिगेशन, फार्म पौंड, तारबंदी व सिंचाई पाइपलाइन के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं।

13 लाख किसानों को मिले मृदा स्वास्थ्य कार्ड

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने अपने कार्यकाल में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए हैं, जिसका लाभ लगभग 13 लाख किसानों को मिला है। साथ ही 38 हजार वर्मी कंपोस्ट इकाइयां स्थापित कर प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश की महिला कृषकों को निशुल्क बीज मिनी किट देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है।

सौर ऊर्जा में भी बढ़ा उत्पादन

राज्य सरकार की ओर से 41 हजार 690 सोलर पंप सेट स्थापित किए गए हैं। इसके लिए 650 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। एक लाख 40 हजार 217 हेक्टेयर इलाके में किसानों को ड्रिप करने व मिनी स्प्रिंकलर पद्धति लागू करने के लिए सरकार की ओर से 700 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया है। साथ ही एक लाख 73 हजार 786 हेक्टेयर में स्प्रिंकलर सेट स्थापित करने के लिए 193 करोड़ रुपए का बजट किसानों को दिया गया है।