RAS Officer Transfer: राजस्थान में लगातार प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। पहले 25 अक्टूबर को 67 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर होने के बाद अब एक बार फिर 17 और RAS अधिकारियों के तबादला ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। दिवाली खत्म होने के साथ ही राजस्थान में इतने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फिर बदल के कारण शहर में घमासान मचा हुआ है।
13 अधिकारियों के दोबारा तबादले
इस तबादले की सूची में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में कई ऐसे अफसर शामिल हैं, जिनके तबादले के महज 48 घंटे के भीतर दोबारा उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। बताते चलें कि आज यानी 27 अक्टूबर को जिन 17 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं, उनमें से 13 अधिकारी ऐसे हैं जिनके तबादले महज 48 घंटे के भीतर दोबारा हुआ है, जबकि सिर्फ चार ऐसे अधिकारी हैं, जिनको की नई जगह पर फिर से भेजा गया है।
दोबारा तबादले की सूची में शामिल अधिकारी
ऐसे में यह सरकार के कामकाज के तरीकों पर भी सवाल खड़ा करता है। ऐसी क्या नौबत पड़ गई कि महज 48 घंटे के भीतर 13 अफसर के दोबारा तबादले करने की जरूरत पड़ गई है। चलिए आपको कुछ ऐसे अधिकारियों के नाम बताते हैं, जिनका ट्रांसफर महज 48 घंटे के भीतर दोबारा कर दिया गया है। कार्मिक विभाग के आदेश के मुताबिक आरएएस अफसर कैलाश चंद्र शर्मा को सिर्फ 48 घंटे में दोबारा अजमेर ट्रांसफर कर दिया गया है। इससे पहले उन्हें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव के पद से ट्रांसफर कर दौसा भेजा गया था।
इस सूची में एक और नाम प्रीति माथुर का है, जिन्हें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का नया सचिव बनाया गया है। इससे पहले दिनेश कुमार शर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अब दिनेश शर्मा को उसे पद से हटकर राजस्थान बीज निगम का प्रबंध निदेशक बना दिया गया।