Rajasthan Forest Department: राजस्थान के वन विभाग द्वारा डूंगरपुर जिले में पौधरोपण की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिले में हरियाली बढ़ाने के लिए वन विभाग की ओर से 16 नर्सरियों में 13 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएगे। इसके तहत 10 लाख पौधे सरकारी विभागों में बांटे जाएंगे और श्रेष पौधे आम जन को वितरण किए जाएगें। जिले के वन क्षेत्र में विभाग की ओर से कुल 3 लाख 70 हजार पौधे लगाए जाएगें।
इन इलाकों में लगेंगे पौधे
डूंगरपुर डीएफओ रंगा स्वामी ने जानकारी दी कि मानसून में वन क्षेत्रों के साथ जिले के अन्य इलाकों में पौधारोपण किया जाएगा। जिससे जिले के हर क्षेत्र को हरा-भरा विकसित किया जा सके। योजना के तहत डूंगरपुर जिले में कुल 13 लाख 70 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि इन क्षेत्रों में डूंगरपुर, बिछीवाड़ा, आसपुर, दोवड़ा, चिखली, झौथरी, साबला, गलियाकोट, सीमलवाड़ा और सागवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र शामिल है। इनमें कुल 2 लाख पौधों का रोपण करने का लक्ष्य बनाया गया है।
इसके साथ ही नगर परिषद और सागवाड़ा नगर पालिका इलाके में भी 40 हजार पौधे का लक्ष्य तय किया गया है। इसके अलावा अन्य सरकारी विभागों द्वारा भी 2 लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी विभागों की ओर से वन विभाग को डिमांड भेज दी गई है।
ये भी पढ़ें:- Operation Bhaukaal: 11 अप्रैल से ऑपरेशन भौकाल की शुरुआत, बिना परमिट और टैक्स चलने वाले वाहनों पर होगी कड़ी कार्रवाई
सरकारी विभागों को बांटे जाएंगे 5 लाख पौधे
डीएफओ रंगा स्वामी ने बताया कि सरकारी विभागों को 5 लाख पौधों का वितरण किया जाएगा। साथ ही आमजन को भी 5 लाख पौधे बांटे जाएगें। उन्होंने आगे बताया कि विभाग द्वारा 16 नर्सरी में विभिन्न प्रकार के पौधे तैयार करवाए जा रहे है। जिसमें सागवान, आम, खैर, आमलताश, मीठा नीम, बरगद, बैर, बेलपत्र, सेमल, अशोक, बांस, हवन, शीशम, पीपल, इमली, अमरूद, सहजन समेत अन्य छायेदार और फलदायक पौधे तैयार किए जाएंगे जिससे आमजन को अधिक फायदा होगा।