Sadhvi Death News: राजस्थान की फेमस कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की मौत के बाद के बाद से कई सवाल खड़े हो गए हैं। साथी की मौत बुधवार को हुई थी। वहीं साध्वी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी पिछले 2 दिन से बीमार थी। वहीं आश्रम में कंपाउंडर को बुलाकर इंजेक्शन लगवाया गया था। वहीं बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगने की कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद कंपाउंडर को हिरासत में ले लिया गया और इंजेक्शन का सामान भी जब्त कर लिया गया है। ऐसे में मौत के लगभग 4 घंटे बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट आने के बाद से लोगों ने कई सवाल खड़े कर दिए। लोग इसे सुसाइड नोट की तरह मानने लगे।

पिता विरामनाथ के कहने पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया

आपको बता दें कि पोस्ट में लिखा था कि जीते जी न्याय नहीं मिला शायद जाने के बाद मिले। इसके साथ ही पोस्ट में साध्वी का सनातन धर्म के प्रति संपर्क और अग्नि परीक्षा के लिए संतो को लिखे गए पत्रों का जिक्र था। इस पोस्ट के बाद से ही पूरी घटना को रहस्यमयी बना दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक साध्वी के पिता विरामनाथ के कहने पर इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट किया गया था। बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगने के बाद जब साध्वी की तबीयत बिगड़ी तो परिजन द्वारा उन्हें तुरंत पाल रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पिता ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया।

साध्वी के पिता पोस्टमार्टम के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे

पोस्टमार्टम न कराकर वे बेटी के शव को बोरनाडा रोड पर आरती नगर स्थित आश्रम ले गए। जहां भीड़ इकट्ठा हो गई। ऐसे में कुछ लोगों ने पोस्टमार्टम के लिए नारेबाजी की। फिर भी साध्वी के पिता पोस्टमार्टम के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। वहीं पुलिस के समझाने की बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं गुरुवार को साध्वी के पार्थिव शरीर को बालोतरा जिले के उनके पेतृव गांव परेऊ ले जाया गया। जहां शुक्रवार दोपहर को संत परंपरा के अनुसार आश्रम में समाधि दी गई।