Rajasthan Crime Rate : राजस्थान में भजनलाल सरकार की एंट्री के बाद क्राइम पर जबरदस्त तरीके से लगाम लगाया जा रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें यह दर्शाया गया था कि क्राइम डर जुलाई के महीने की तुलना में अगस्त में काफी कम हुए हैं। चाहे रेप के मामले हो, या चोरी डकैती के मामले हो, हर मामले में कमी आई है। हालांकि मर्डर केस में तेजी दर्ज की गई थी। अब जयपुर कमिश्नरेट ने एक नया डाटा जारी कर दिया है, जिसमें 2024 और 2023 में क्राइम रेट की तुलना की गई है। 

अगस्त 2025 में क्राइम रेट में 13% की गिरावट

कमिश्नरेट ने बताया कि 2025 के अगस्त महीने तक क्राइम दर में काफी कमी दर्ज की गई है। 2024 के मुकाबले अगस्त महीने तक 13 फीसदी क्राइम कम हुए हैं, जबकि 2023 के मुकाबले 17 फ़ीसदी अपराध कम हुआ है। लेकिन गौर करने वाली बात यहां भी है कि आपसी झगड़ों के बाद हत्या के प्रयास के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, हालांकि दुष्कर्म के मामले में एक प्रतिशत की कमी आई है।

भजनलाल सरकार में प्रशासनिक सुधार का असर

गौरतलब है कि 2023 में कुल अपराध के 20,621 2024 में 19,688 और 2025 में 17,106 केस दर्ज हुए। ऐसे में साफ है कि भजनलाल की सरकार में प्रशासन व्यवस्था लगातार दुरुस्त हो रही है, जिसके कारण क्राइम का स्तर घटता जा रहा है।

यह भी पढ़ें...Sikar News: युवती के साथ गंदी हरकतें कर बॉस ने बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल