Rajasthan Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना जिला के गांव बसई जिया राम से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने अपनी मां का अपने ही हाथों से कत्ल कर दिया। बताया जा रहा है कि बेटे ने मां को ईंटों सी पीट कर मार डाला. जिसके बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
गांव में अकेली रहती थी महिला
फिलहाल पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि मृतका सोनदेवी उम्र 55 साल पत्नि किशन सिंह गांव में अकेले रहती थी। वहीं 3 साल पहले बड़े बेटे सुरेंद्र की मौत हो गई थी। जिसके बाद छोटा बेटा संजय मां को परेशान करता रहता था और मारपीट करता था। इस कारण वह अकेले रहने लगी थी। बुधवार को संजय अपनी मां के घर पहुंचा और घर के अंदर से मां को खींचकर सड़क पर ले आया। जिसके बाद बेटा ईंट से मां के सर पर लगातार वार करता रहा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में पहली बार महिलाएं नदी में उतरकर कर रही है प्रदर्शन, पुरुषों का नहीं मिला साथ
कोई भी महिला को बचाने के लिए आगे नहीं आया
आरोपी ने मां को सिर पर तब तक वार किए जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। मां को खून में लथपथ छोड़कर बेटा फरार हो गया। इस दौरान गांव के सभी लोग वहां खड़े तमाशा देखते रहे। किसी ने भी मां को बचाने की कोशिश नहीं की। वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गांव के लोग घरों में घुस गए। पुलिस ने बताया कि शव को राजकीय अस्पताल में रखवा दिया गया है। वहीं मृतका की बेटी से संपर्क किया जा रहा है और बेटी की मौजूदगी में ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।









