rajasthanone Logo
Indian State: आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भू क्षेत्र के मामले में राजस्थान जर्मनी को बराबर की टक्कर देता है। आईए जानते हैं राजस्थान से जुड़े हुए कुछ और रोचक तथ्यों के बारे में।

Indian State: राजस्थान को भारत के सबसे बड़े राज्य के रूप में जाना जाता है। ना सिर्फ भौगोलिक विस्तार के लिए बल्कि अपने गौरवशाली शाही इतिहास के लिए भी यह देश दुनिया में प्रसिद्ध है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की राजस्थान का भू क्षेत्र जर्मनी के लगभग बराबर ही है। आईए जानते हैं इससे जुड़ी हुई और खास बातें। 

राजस्थान और जर्मनी का भू क्षेत्र 

342239 वर्ग किलोमीटर में फैला राजस्थान जर्मनी को क्षेत्रफल के मामले में पूरी टक्कर देता है। दरअसल जर्मनी 357022 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यह नंबर बताते हैं कि राजस्थान एक यूरोपीय देश के जितना बड़ा है। 
सिर्फ भू क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि राजस्थान को राजाओं की भूमि के रूप में भी जाना जाता है। यहां महाराणा प्रताप, राणा सांगा और पृथ्वीराज चौहान जैसे महान योद्धाओं ने जन्म लिया। इन महान योद्धाओं के शौर्य, साहस, बलिदान और देशभक्ति ने भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में जगह बनाई। यह वीर हस्तियां न केवल राजस्थान के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का प्रमाण है।

शाही किले और महल 

राजस्थान में आपको भव्य किले और महल देखने को मिलेंगे। ये किले और महल राजस्थान के शाही अतीत के जीवंत प्रमाण है। आमेर किले और मेहरानगढ़ किले से लेकर चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के सिटी पैलेस तक यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। 
लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यह राज्य अपनी कठपुतली, लोक संगीत और दाल बाटी चूरमा जैसे व्यंजनों के लिए भी विश्व स्तर पर जाना जाता है।

इसे भी पढ़े:- राजस्थान सरकार देगी बेटियों को 11 से 51 हजार तक का वजीफा, 30 मई तक होंगे आवेदन, जानें आवेदन की प्रक्रिया

5379487