Rajasthan Government Gift: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने दिवाली से पहले लोगों को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। सरकार ने महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करके लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया है। इससे पूरे राजस्थान में 12 लाख 40 हजार सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलने वाला है। आज यानी 3 अक्टूबर के दिन सरकार ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है।
रिटायर हो चुके कर्मचारियों को भी फायदा
महंगाई भत्ते बढ़ने के बाद अब महंगाई भत्ता बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है। इससे 12 लाख 40 हजार कार्मिक एवं पेंशनर्स होंगे लाभान्वित। पेंशनर्स को भी महंगाई राहत में 3 प्रतिशत वृद्धि देय होगी। उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कार्मिकों के लिए डीए में बढ़ोतरी की गई थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में भी बिना देरी के महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत में वृद्धि को मंजूरी प्रदान की गई है।
1 जुलाई 2025 से मिलेगा बढ़ा हुआ भत्ता
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। अब प्रदेश में सातवें वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जुलाई 2025 से 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता अथवा मंहगाई राहत देय होगी। इस निर्णय से लगभग 8 लाख कार्मिक एवं 4.40 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कर्मचारियों को भी इस बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा।
1230 करोड़ का पड़ेगा अधिक भार
कर्मचारियों को आगामी नवम्बर में देय अक्टूबर 2025 के वेतन से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा तथा दिनांक 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक तीन माह की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी। पेंशनरों को 01 जुलाई, 2025 से महंगाई राहत का नकद भुगतान किया जायेगा। कर्मचारियों और पेंशनरों के हित में लिए गए इस संवेदनशील निर्णय से राज्य सरकार पर लगभग 1230 करोड़ रुपए का वार्षिक वित्तीय भार आएगा।