rajasthanone Logo
Rajasthan Weather: प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं राज्य में कैसा होगा मौसम का हाल।

Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में लोगों को अभी ठंड से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से 31 जनवरी और 1 फरवरी को उत्तर और पूर्वी राजस्थान में बारिश और बादल गरजने की आशंका है। वहीं जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। अलवर, भरतपुर, सीकर, चूरू में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जयपुर की बात करें तो आने वाले कुछ दिनों में बादल छाए रहने की आशंका है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि वहीं अगर बीते दिन यानी बुधवार की बात करें तो मौसम शुष्क रहा और कुछ जगहों पर घना कोहरा देखने को मिला।

बच्चों और बुजुर्गों को सतर्कता बरतने की सलाह

जयपुर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.7 रिकॉर्ड डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। ऐसे में न्यूनतम तापमान की बात करें तो जयपुर में न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 7.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 8.4 डिग्री सेल्सियस, श्री गंगानगर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू में 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

यह भी पढ़ें- Power Cut: जोधपुर में कल घंटो रहेगी बत्ती गुल, जानें किस समय किन इलाकों में होगी बिजली कटौती

जानें मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
वहीं अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो अजमेर में 21.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 18.0 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 22.0 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 22.4 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू में 16.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 20.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर मे 21.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 16.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 19.7 डिग्री सेल्सियस, झुंझुनू में 18.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

5379487