Rajasthan Accident: राजस्थान में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया है। राजस्थान के फलोदी-नागौर राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सारणों की ढाणी फांटा पास हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कर पेड़ से टकरा गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि सड़क के बीच एक नीलगाय आ गई, जिसकी वजह से कार चालक उसे बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठा और कार जाकर पेड़ से टकरा गई। यह हादसा थाटों की ढाणी चौराहे से आगे सारणों की ढाणी फांटा के पास हुआ है।
दोनों मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों भाइयों की पहचान हो चुकी है। उनमें से एक 24 वर्षीय सुभाष है और दूसरा 22 वर्षीय राधा कृष्ण है। वह दोनों प्रताप राम के पुत्र हैं, जो कि राजीव नगर तट की ढाणी बरजासर के रहने वाले थे। वे अपनी कार से एसयूवी से देणोक की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जब दोनों युवक अपनी कार से घर से निकले, उसके करीब एक किलोमीटर बाद ही यह हादसा हो गया।
हादसे में कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों भाइयों भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल दोनों भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर परियोजना को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।