Rajasthan News : राजस्थान में स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर सियासी हलचल के बीच अब लोगों को और इंतजार करना होगा। वन स्टेट वन इलेक्शन की तैयारी कर रहे प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव अब अगले वर्ष फरवरी तक टल गए हैं। इसकी मुख्य वजह विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम है। जो फरवरी 2026 में नई मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ पूरा होगा। ऐसे में चुनाव आयोग अब इन्हीं अपडेटेड सूचियों के आधार पर पंचायत और निकाय चुनाव आयोजित करेगा। यह प्रदेश के इतिहास में पहली बार होगा जब एसआईआर के बाद अपडेटेड मतदाता सूचियों से स्थानीय चुनाव कराए जाएंगे।

राजस्थान में पंचायत चुनाव पर फिर विराम

अब राजस्थान में चुनाव से जुड़ा सारा सरकारी काम एसआईआर पर किया जाएगा। इसका असर लोकल चुनाव पर भी देखने को मिलेगा। जो ओबीसी फार्मूला लागू करने के लिए कमेटी गठित की गई थी। चुनाव कराने के लिए रिपोर्ट पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। राजस्थान में पहली बार ओबीसी आरक्षण के तहत सीटों का निर्धारण देखने को मिलेगा। ऐसे में जब तक रिपोर्ट तैयार नहीं हो जाती तब तक और चुनाव संपन्न करना एक चुनौती भरा काम होगा। कमेटी ने 3 महीने के लिए अपना कार्यकाल बढ़ाया था। 

मतदाता सूचियों के काम पर रोक 

आपको बता दें कि राजस्थान निर्वाचन आयोग ने नगरी निकायों और पंचायत को वोटर लिस्ट तैयार करने पर 23 सितंबर को रोक लगा दी थी। जबकि इससे पहले मतदाता सूची को 22 अगस्त तक जारी करने का शेड्यूल जारी किया गया था इसके बाद कलेक्टरों की आपत्ति के कारण इसको रोक दिया गया था।

यह भी पढ़ें...RAS Officer Transfer: 48 घंटे के भीतर दोबारा अधिकारियों के तबादले, अपने ही फैसले बदलने को क्यों मजबूर सरकार