Bharatpur News: भरतपुर को आधुनिक, सुरक्षित और सुव्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा NH-21 पर सारस चौराहा सहितयातायात जाम से राहत, समय की बचत, सुरक्षित आवागमन के लिए दो अहम परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है।
एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारस चौराहा, शीशम तिराहा और ऊंचा नगला तिराहा पर यातायात ब्लैक स्पॉट को दूर करने के लिए एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 201.58 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे जाम से राहत और सड़क हादसों में कमी आएगी।
18.70 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा
इसके साथ ही आपको बता दें कि भरतपुर शहर में किमी 56 से किमी 61 तक दुर्घटना संभावित क्षेत्र में 5 किलोमीटर लंबी सर्विस रोड और VUP (व्हीकुलर अंडरपास) का निर्माण होगा। जिसके लिए 118.70 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। जिस पूरा होने में 18 महीने का समय लगेगा। इसके बनने के बाद गाड़ियों के दबाव कम होगा। यह परियोजनाएं भरतपुर के समग्र विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मील का पत्थर साबित होगी।








