Jaipur Road Diversion: नए साल और पर्यटन सीजन के दौरान जयपुर में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन को देखते हुए यातायात पुलिस ने शहर के चारदीवारी और आमेर क्षेत्र में खास यातायात व्यवस्था लागू की है।क्योंकि इस मौके पर देश विदेश से बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां घूमने आते हैं। ऐसे में भीड़भाड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यह व्यवस्था लागू की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह व्यवस्था 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। ऐसे में शहर के प्रमुख मार्ग ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों और बाजारों में सुचारू आवा गमन बने रहने की संभावना है। यातायात दबाव बढ़ने पर आवश्यक अनुसार मार्गों का ड्राइवर्जन किया जाएगा
सामान्य यातायात सड़क के दोनों ओर से संचालित होगा
बड़ी चौपड़ से सुभाष चौक की ओर सामान्य यातायात सड़क के दोनों ओर से संचालित होगा। वहीं सुभाष चौक से बड़ी चौपड़ आने वाले वाहनों को चार दरवाजा–घोड़ा निकास रोड होते हुए रामगढ़ चौपड़ की ओर मोड़ा जाएगा। बांद्रवाल गेट से प्रवेश करने वाले वाहन नगर परिषद की मोरी, जनानी ड्योढ़ी और साईं सिंह की नाल होते हुए गणगौरी बाजार जा सकेंगे। गणगौरी बाजार से सिटी पैलेस तथा आतिश गेट से सिटी पैलेस और जंतर-मंतर की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
मालवाहक वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित
इसके साथ ही आपको बता दें कि चारदीवारी क्षेत्र में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक स्लो मूविंग और हल्के मालवाहक वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। पर्यटक बसों का प्रवेश सांगानेरी गेट और निकास रामगढ़ मोड़ की ओर से होगा। वहीं दबाव ज्यादा होने पर बसों को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा और रोड मीडियन कट बंद किए जाएंगे।
ई-रिक्शा और अवैध वाहनों का संचालन बंद रहेगा
27 दिसंबर से 4 जनवरी तक चारदीवारी और आमेर क्षेत्र में ई-रिक्शा और अवैध वाहनों का संचालन बंद रहेगा, लेकिन आपातकालीन वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने आमजन और पर्यटकों से चांदपोल, छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ तक संचालित मेट्रो सेवा का ज्यादा इस्तेमाल करने की अपील की है। इसके साथ ही कहा है कि चारदीवारी क्षेत्र में आने वाले लोगों से रामनिवास बाग स्थित जेडीए भूमिगत पार्किंग, चौगान स्टेडियम और आतिश मार्केट की निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़े करें।
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यातायात संबंधी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1095, 2565630, 2561256 और व्हाट्सऐप हेल्प डेस्क 8764866972 जारी किए गए हैं। ऐसे में यातायात पुलिस ने आमजन और पर्यटकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और नियमों का पालन करें। जिससे नएसाल के मौके पर जयपुर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।







