rajasthanone Logo
Car Accident News: मानसरोवर में 120 की स्पीड से ऑडी कार बेकाबू हो गई। कार 16 लोगों को रौंदते हुए पेड़ से टकराकर रुकी। जानें पूरी खबर।

Car Accident News: जयपुर में शुक्रवार रात का का कहर देखने को मिला। मानसरोवर के भीड़भाड़ वाले इलाके में करीब 120 की स्पीड से दौड़ रही एक ऑडी कार ने नियंत्रण खो दिया और भीषण हादसा हो गया।  गाड़ी सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में घुस गई। जहां 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। कार तकरीबन 16 लोगों को रौंदते हुए पेड़ से टकराने के बाद रुकी। हादसे में 1 लोग की  मौत भी हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जयपुर पुलिस का सिपाही भी शामिल

हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर समेत तीन लोग फरार हैं। बताया जा रहा है कि इसमें एक जयपुर पुलिस का सिपाही भी है। वहीं कार सवार एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया। मिली जानकारी के मुताबिक चारों लोग नशे की हालत में थे। यह हादसा पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित खरबास सर्किल के पास हुआ। पकड़े गए कार सवार रेनवाल निवासी पप्पू ने पुलिस को बताया कि ऑडी का मालिक चूरू का रहने वाला है। जिसका नाम दिनेश रणवां है।

आरोपी ड्राइवर दिनेश सोलर बिजनेसमैन है

वहीं पप्पू ने बताया कि ऑडी में दो लोग और भी थे। ऑडी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसकी टक्कर से एक और कार पलट गई। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ड्राइवर दिनेश सोलर बिजनेसमैन है। वहीं 3 महीने पहले ही उसने यह ऑडी कार खरीदी थी। सभी आरोपियों के मोबाइल कार में ही मौजूद थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

5379487