Rajasthan News: धौलपुर के बाड़ी में लोगों से भरी एक पिकअप ट्रक का पहिया निकल जाने से पलट गई। हादसे में 10 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से बाड़ी अस्पताल पहुँचाया गया। पिकअप में सवार लोग अपनी बेटी की शादी के बाद उसे उसके ससुराल से लेने जा रहे थे। हादसा बुधवार सुबह हाईवे 11बी पर सरमथुरा रोड स्थित बॉबी होटल के पास हुआ।

बेटी की शादी 2 नवंबर को हुई थी और वे आज उसके ससुराल जा रहे थे

भदौरिया पाड़ा निवासी पार्षद मंगल सिंह कुशवाह ने बताया, "भदौरिया पाड़ा के कीड़ी मोहल्ला निवासी भूरी कुशवाह की बेटी संजू की शादी 2 नवंबर को हुई थी। आज परिवार के 30 से ज़्यादा लोग उसे वापस लाने के लिए मासलपुर के पास बड़ा गाँव स्थित उसकी ससुराल जा रहे थे।"

जब पिकअप बाड़ी से निकलकर हाईवे पर पहुँची, तो ड्राइवर ने गाड़ी की गति बढ़ा दी। तेज़ गति के कारण, वाहन में झटके लगने लगे और उसके आगे-पीछे के पहिये उखड़ गए। इससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर तीन बार पलट गई। पिकअप के ऊपर और अंदर बैठे सभी लोग सड़क पर गिर गए।

चार घायलों को धौलपुर रेफर किया गया

गंभीर रूप से घायलों में अजय सिंह पुत्र अर्जुन सिंह, सुमित पुत्र भूरी सिंह, भूरी पुत्र बाबूलाल, संजू पुत्र रामनिवास, अनूप पुत्र कल्याण और एक छह वर्षीय बच्ची रिया पुत्री बल्लाराम शामिल हैं। इनमें से चार को धौलपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे में कई अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं।

आगे से आ रहे एक ट्रक के चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिए

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस हाईवे पर पहुँची। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुँचाया और क्षतिग्रस्त डीसीएम को क्रेन से सड़क से हटवाया। पुलिस ने बताया कि हादसा और भी भयानक हो सकता था। गनीमत रही कि पलटते समय पिकअप सामने से आ रहे ट्रक से नहीं टकराई। ट्रक चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिए, जिससे पिकअप आगे निकल गई।

यह भी पढ़ें- पुष्कर मेला 2025: आज पंचतीर्थ का है आखिरी महास्नान, कैबिनेट मंत्री ने की श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़