rajasthanone Logo
Kota News: कोटा शहर के दोस्तों ने 40 साल पुरानी दोस्ती निभाते हुए अपने बेटों की शादी एक ही मंडप में करवाई, जहां हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों का संगम देखने को मिला।

Kota News: देश में जहां एक तरफ हिंदू - मुस्लिमों में एक दूसरे के प्रति हिंसा की भावना रखते है, जो किसी विचारधारा के प्रभाव में आकर एक दूसरे से लड़ रहे है। जो धर्म पर इतने अंधे हो चुके है कि उनको दिखायी ही नही दे रहा की, जिसके लिए वो आपस में लड़ रहे है उसका कोई निष्कर्ष  नही हैं। वही दूसरी ओर हिंदू - मुस्लिम दोस्तों ने 40 साल की दोस्ती कुछ इस कदर निभायी उनकी दोस्ती लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं। 

एक मंडप, दो धर्मों संग 

राजस्थान का कोटा शहर का एक ऐसा विवाह, जो आज दोस्ती की मिसाल बन गया। कोटा में रहने वाले दो व्यक्ति 40 साल से एक-दूसरे के मित्र थे, जिन्होने अपनी मित्रता के चलते दोनों दोस्तों ने अपने बेटो की शादी कर समाज में मित्रता की मिसाल पेश कर दी। इस विवाह की चर्चा केवल कोटा तक सीमित नही रही बल्कि पूरें देश में हो रही है।

कोटा के दोस्तों की मिसाल 

कोटा के रहने वाले विश्वजीत चक्रवर्ती और अब्दुल रऊफ दोनों में कई सालों से एक-दूसरे के दोस्त है, उनकी दोस्ती इतनी गहरी थी कि दोनों ने साथ में  व्यापार किया उसके बाद दोनों दोस्तों ने अपना घर भी एक-दूसरे के नजदीक बनवा लिया, दोनों की दोस्ती को उनकी अगली पीढ़ी ने भी बखूबी से निभाया।

एक मंडप, दो संस्कार साथ 

इन दोनो दोस्तों ने अपनो बेटों की शादी एक मंडप पर करवायी, जिसमें अब्दुल रऊफ के बेटे यूनुस परवेज अंसारी का निकाह फरहीन अंसारी के साथ वहीं विश्वजीत चक्रवर्ती का बेटा सौरभ की शादी श्रेष्ठा के साथ हुई थी। इन परिवारों की शादी की खास बात ये है कि फेरे और निकाह की रस्मों को साथ निभाया गया। इन दोनों की दोस्ती की मिसाल वाली शादी को देखने दूर-दूर से बहुत लोग आए थे। इन दोनों की दोस्ती के बीच कभी हिंदू - मुस्लिम की दीवार कभी नही आयी।

इसे भी पढ़े:- अलवर का अनोखा गांव...जहां भगवान के अटूट विश्वास पर टिकी है सुरक्षा, मान्यता जानकर रह जाएंगे हैरान

5379487