Koh Post Office: जिले की उपतहसील खोह में पोस्ट ऑफिस जर्जर भवन में चल रहा है। एक तरफ झालावाड़ घटना के बाद प्रशासन क्षतिग्रस्त भवनों को चिन्हित करने का काम कर रहाहै। वहीं दूसरी तरफ उप तहसील खोह में जर्जर बिल्डिंग में पोस्ट ऑफिस मुख्यालय चल रहा है। जब पोस्टमेन ने बताया कि उसकी मजबूरी है कि उसे और कही जगह नहीं मिल रही है जिसकी वजह से यहां पोस्ट ऑफिस का कार्य किया जा रहा है। हालांकि जर्जर बिल्डिंग को लेकर अधिकारियों को अवगत करा दिया है। पोस्टमैन मोहनीश ने बताया  कि उसे और कही जगह नहीं मिल रही है जिसके चलते वह यहां नौकरी करने को मजबूर है। अगर यहां कोई घटना होती है तो उसमें जान माल का खतरा है। उसने यह बताया कि उसे सरकारी भवन मिला नहीं है और विभाग द्वारा यहां पोस्ट ऑफिस चलाने के लिए 500 रुपए प्रति महीने किराया दिया जा रहा है। अगर अपने स्तर पर कहीं दूसरी बिल्डिंग देखता हूं तो 4000 से 5000 रुपए में मिल रही है। जिसे वह स्वयं के खर्चे पर नहीं ले सकता है।

पोस्ट ऑफिस सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जाना चाहिए

वहीं स्थानीय लोगों ने भी पोस्ट ऑफिस की जगह पर भूस और उपले रखकर अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी वजह से कीड़े मकोड़ों का भी डर रहता है। वहीं स्थानीय लोगों का भी यही कहना है कि पोस्ट ऑफिस कही सुरक्षित जगह पर शिफ्ट की जानी चाहिए जिससे कोई अनहोनी न हो। स्थानीय लोगों ने कहा कि बारिश के मौसम में एक तो बिल्डिंग गिरने का डर रहता है और दूसरा बारिश जब होती है तो छत से पानी टपकता है। जिसके चलते डाक वगैरह भी पानी में भीग जाती है।

यह भी पढ़ें- Pali Village Security: सुरक्षा को लेकर उठाया गया बड़ा कदम, आनंदपुर कालू गांव के 3 किमी दायरे में लगाए गए 60 सीसीटीवी कैमरे

स्पीड पोस्ट की भी कोई सुविधा नहीं 

इसके साथ ही लोगों ने कहा कि खोह उपतहसील तो बन गई लेकिन अभी कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से पोस्ट ऑफिस आने वाले लोगों को भारी परेशानी होती है। इसके साथ में पोस्ट ऑफिस में स्पीड पोस्ट वगैरह की भी कोई सुविधा नहीं है।