Khatushyam Special Train: बाबा खाटू श्याम के दरबार जाने वाले भक्तों के लिए राहत की खबर है। रेलवे में तीर्थ यात्रा को ध्यान में रखते हुए खाटू श्याम भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेन से शुरू करने का ऐलान किया है। यह सराहनीय कदम उन भक्तों के लिए राहत लेकर आया है जो दूर दराज से आते थे और जो अब तक बसों या बदल-बदलकर ट्रेनों से सफर कर भारी परेशानी उठाते थे। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेवाड़ी-रींगस के बीच एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन जुलाई महीने में कुल 8 फेरे लगाएगी। नई ट्रेन सेवा के शुरू होने से न केवल यात्रा अधिक सुगम और आरामदायक होगी, बल्कि त्योहारों और मेलों के दौरान होने वाली भीड़ भाड़ से भी काफी राहत मिलेगी। 

11 जुलाई से रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन शुरू, जानें टाइमिंग

उत्तर पश्चिम रेलवे ने भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए खाटूश्यामजी दर्शन के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेवाड़ी से रींगस के बीच ट्रेन संख्या 09633 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सेवा 11 जुलाई से संचालित होगी। रेवाड़ी से यह ट्रेन हर रात 10:50 बजे प्रस्थान करेगी और तड़के 1:35 बजे रींगस स्टेशन पहुंचेगी। सेवा 11 जुलाई से 26 जुलाई तक उपलब्ध रहेगी। यह ट्रेन हर रात 10:50 बजे रेवाड़ी से चलेगी और रात 1:35 बजे रींगस पहुंचेगी। भक्तों के वापसी के लिए ट्रेन संख्या 09634 रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस को 12 जुलाई से 27 जुलाई तक चलाया जाएगा, जो रींगस से रात्रि 2:20 बजे रवाना होकर सुबह 5:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह स्पेशल सेवा के तहत ट्रेन नीम का थाना, कांवट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।

राजस्थान के सीकर से तिरुपति तक अब बिना रुके सफर

तिरुपति के दर्शन के लिए रेलवे में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आज से राजस्थान के सीकर जिले से सीधे तिरुपति बालाजी जी के लिए रेल सेवा संचालित की है है। हरियाणा के हिसार से चलने वाली ये ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित होगी। रेलवे की इस नई सेवा के जरिए राजस्थान से सीधे दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थल तिरुपति तक रेल कनेक्टिविटी स्थापित हो गई है।

ये भी पढ़ें...New Airports In Rajasthan: ट्रेन नहीं अब प्लेन से पहुंचिए आबू, सीकर समेत 5 शहरों के लिए हवाई सेवा का खाका तैयार