Water Supply Update:जोधपुर शहर में कल यानी 26 सितंबर को पानी की सप्लाई नहीं होगी। जलापूर्ति विभाग (PHED) के मुताबिक, फिल्टर प्लांट, पंप हाउस और पाइप लाइनों की साफ-सफाई और रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस वजह से के चलचे सभी फिल्टर हाउस से जलापूर्ति बंद रहेगी।

जानें किस समय कहां बंद रहेगी जलापूर्ति

मेंटेनेंस कार्य के कारण कयलाना, चौपासनी और सूरसागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों में 26 सितंबर को होने वाली जलापूर्ति 27 सितंबर को होगी और 27 सितंबर को होने वाली जलापूर्ति 28 सितंबर को होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झालामंड और तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े इलाके सरस्वती नगर, कच्छी भगतानी, हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टर, और पाल बायपास में भी पानी की सप्लाई शेड्यूल बदल जाएगा।

यह भी पढ़ें- Fertilizer Black Marketing : भुसावर में अवैध भंडारण के खिलाफ कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

इन इलाकों में 26 सितंबर को होने वाली जलापूर्ति 27 सितंबर को, 27 सितंबर की जलापूर्ति 28 सितंबर को और 28 सितंबर की सप्लाई 29 सितंबर को मिलेगी। ऐसे में लोगों से अपील की है कि वे पानी का सदुपयोग करें और अतिरिक्त स्टोरेज की व्यवस्था पहले से कर लें, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।