rajasthanone Logo
Water Supply Update: जोधपुर में पाइपलाइनों के रखरखाव और सफाई के काम के चलते पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी। आइए देखते हैं क्यालहै नया शेड्यूल।

Water Supply Update: जोधपुर शहर में 30 दिसंबर को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) की तरफ से फिल्टर प्लांट, पंप हाउस और पाइपलाइनों के रखरखाव और सफाई के काम की वजह से शहर के सभी फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों में  30 दिसंबर को पानी की सप्लाई बंद रहेगी। 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कायलाना, चौपासनी और सूरसागर फिल्टर हाउस से संबंधित इलाकों में 30 दिसंबर को होने वाली जलापूर्ति को स्थगित कर 31 दिसंबर को किया जाएगा। वहीं 31 दिसंबर को निर्धारित जलापूर्ति अब 1 जनवरी को होगी।

30 दिसंबर को सुबह 10 बजे तक पानी की सप्लाई होगी

पीएचईडी नगर वृत्त जोधपुर के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मेहता ने बताया कि झलामंड और तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े सरस्वती नगर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों, पाल बायपास और शिल्पग्राम के आसपास के क्षेत्रों में 30 दिसंबर को सुबह 10 बजे तक पानी की सप्लाई होगी।

1 जनवरी की जलापूर्ति 2 जनवरी को की जाएगी

इसके बाद सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में 31 दिसंबर की जलापूर्ति 1 जनवरी को होगी और 1 जनवरी की जलापूर्ति 2 जनवरी को की जाएगी। ऐसे में लोगों से अपील है कि वे असुविधा से बचने के लिए पहले से पानी का पर्याप्त स्टोर कर लें, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।

5379487