Jodhpur Road Accident: राजस्थान के जोधपुर शहर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। कोलायत से दर्शन कर लौट रहे टेंपो एक मिनी ट्रक में जाग घुसा और इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। यह एक्सीडेंट कितना भयानक था इसका अंदाज आप इस चीज से लगा सकते हैं कि बचाव कर्मियों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को बाहर निकला जा सका है।
भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा जोधपुर के फलौदी में हुआ है। टेंपो ट्रैवलर से श्रद्धालु बीकानेर में कोलायत दर्शन करने के लिए गए थे और दर्शन करने के बाद वापस सूरसागर लौट रहे थे, लेकिन इसी दौरान रविवार शाम यह भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार भारतमाला एक्सप्रेस वे पर यह टूरिस्ट बस सड़क पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में चार बच्चे सहित 15 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। इस हादसे की जानकारी फौरन पुलिस प्रशासन को दी गई।
महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया शव
आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी लोगों को वहां से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में कई लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी, वहीं टेंपो की हालत भी है चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद सभी लोगों को जोधपुर के सरकारी अस्पताल में भेजा गया। वहीं 10 लोगों के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में, जबकि पांच लोगों के शव को एम्स में भिजवाए गए हैं। फिलहाल सभी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
मृतक में 4 बच्चे, 10 महिला एक ड्राइवर शामिल
इस घटना के बाद राजस्थान की राजनीति में भी हलचल मच चुकी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले लोगों के लिए गहरा दुख जताते हुए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सभी घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए थे। वहीं मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भी इस पर शोक व्यक्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में चार बच्चे, जबकि 10 महिलाएं शामिल है। इसके अलावा ड्राइवर की भी मौत हो चुकी है।