Rajasthan Hospitals: जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रामा सेंटर में सीलन की वजह से करंट आया था और ऐसे में बहुत बड़ी दुर्घटना देखने को मिली। जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवां दी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इसके बावजूद भी जेएलएन अस्पताल को सीख नहीं मिली है। यहां भी अस्पतालों की दीवारें सीलन के कारण गीली हो रखी हैं और कई दीवारें तो ऐसी हैं कि पानी नीचे जमीन तक जमा हो जाता है। पानी दीवारों से टपक रहा है। वहीं अस्पताल के दीवारों पर मुख्य बिजली की लाइन भी गुजर रही है।
6 महीने से मेडिकल ज्यूरिस्ट यूनिट बंद
कुछ दिन पहले ही ऐसी ही दुर्घटना देखने को मिली है फिर भी जेएलन अस्पताल ऐसी चीजों पर लापरवाही कर रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले यहां शोर्ट सर्किट हो चुका है, जिसकी शिकायत भी करवाई गई थी। फिर भी कोई निराकरण नहीं हुआ था। दीवारों में करंट आने की वजह से 6 महीने से मेडिकल ज्यूरिस्ट यूनिट बंद कर दिया गया है। पहली मंजिल की दीवारों से पानी गिर रहा है लेकिन अभी तक यह बंद नहीं हुआ है।
किसी भी वक्त हो सकती दुर्घटना
जेएलएन अस्पताल के ईएनटी, डेंटल, लाइफ लाइन, स्टेशनरी के पास कॉरिडोर की ऐसी हालत है कि अगर कोई खुला तार दीवार से टच हो गया तो किसी भी वक्त दुर्घटना हो सकती है। जगह-जगह पर तार निकल रहे हैं लेकिन लीकेज को सही नहीं करवाया जा रहा है।