LPG Cylinder Blast: जयपुर -अजमेर हाईवे से ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां जयपुर -अजमेर हाईवे पर एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसके बाद भयंकर आग लग गई और एक-एक करके सभी सिलेंडर फटने लगे। वहीं ब्लास्ट के बाद दूर-दूर तक खेतों में सिलेंडर गिर रहे हैं। आपको बताते चलें कि हादसे में 12 गाड़ियां आग की चपेट में आ गई हैं। वहीं14 लोगों के जिंदा जलने की खबर सामने आई है। इसके साथ ही कई लोगों के घायल हुआ हैं।
10 किलोमीटर दूर से ही आग की लपटें दिखाई दे रही
घटना के बाद बहुत ही भयंकर स्थिति बनी हुई है। जहां 10 किलोमीटर दूर से ही आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही सिलेंडर फटने की धमाके भी दूर-दूर तक सुनाई दे रहे हैं। पुलिस अधिकारी दीपक खंडेलवाल मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया गया हैष इस भयानक हादसे के बाद से तकरीबन 7 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। वहीं पुलिस ने लास्ट नोएडा से मोजमाबाद होते हुए दूदू के लिए रूट डायवर्ट कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Winter 2025: इस बार सर्दी आएगी समय से पहले, एक्सपर्ट्स ने बताई वजह
दूध से भरे टैंकर ने ट्रक को जोरदार मारी टक्कर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह हादसा तकरीबन रात 10:00 बजे का है। जहां जयपुर अजमेर हाईवे पर दूदू के मौजमाबाद के पास के दुर्घटना हुई। सावरदा- गिडानी के बीच बालाजी धर्म कांटा के पास एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक खड़ा था। वहीं अवैध रूप से एक कट से टर्न लेते हुए पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे दूध से भरे टैंकर ने ट्रक को जोरदार से टक्कर मार दी, जिसके बाद एलपीजी गैस सिलेंडर का ट्रक पलट गया और उसमें आग लग गई।