rajasthanone Logo
Winter 2025: पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते फल,सब्जी और अनाज का कारोबार को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इसबीच एक्सपर्ट का कहना है कि इस साल सर्दी जल्दी आने की आशंका है।

Winter 2025: राजस्थान में इस साल काफी ज्यादा बारिश देखने को मिली है। ऐसे में कई शहर के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के चलते लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं अगर सीकर शहर की बात करें तो बीते दिन सुबह से देर शाम तक बारिश होने की वजह से रास्तों पर पानी भरा रहा। वहीं मानसून जाने के बाद भी बारिश का दौर लगातार जारी है। अक्टूबर के महीने में भी राज्य की कई हिस्सों में काफी ज्यादा बारिश देखने को मिल रही है जिसके चलते जगह-जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है। इसके साथ ही लगातार बारिश होने के चलते किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में फल,सब्जी और अनाज का कारोबार को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इसबीच एक्सपर्ट का कहना है कि इस साल सर्दी जल्दी आने की आशंका है।

बारिश की वजह से सर्दी जल्दी शुरू होगी

 मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक अक्टूबर में हो रही बारिश की वजह से सर्दी जल्दी शुरू होगी। वहीं इससे पहले मानसून सीजन में भी देर तक हुई बारिश मौसम में तापमान को प्रभावित करेगी। इसके साथ ही एक्सपर्ट ने बताया कि बारिश के बाद शुष्क मौसम की वजह से ठंडक बढ़ने लगेगी। दूसरा कारण मानसून सीजन में हुई औसत से ज्यादा बारिश।

इस बार सर्दी सामान्य रहने की संभावना

वहीं इस बार भूमि की ऊपरी परत का तापमान स्थिर बना हुआ है। इन कारणों की वजह से नवंबर से जनवरी तक तापमान लंबे समय तक जमाव बिंदु से नीचे रहेगा। इसका मतलब है कि सर्दी का मौसम इस बार सर्दी सामान्य रहने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग में आने वाले 2 दिन तक बारिश होने की आशंका जताई है।

5379487