rajasthanone Logo
JLN Hospital News: जेएलएन अस्पताल के ड्रग वेयरहाउस को आगे शिफ्ट करने से दवाओं की सप्लाई प्रभावित हो सकती हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

JLN Hospital News: जेएलएन अस्पताल परिसर में स्थित ड्रग वेयरहाउस को अब जनाना अस्पताल से आगे शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। लगभग 3.31 करोड रुपए की लागत से नई ड्रग वेयरहाउस बनाया जा रहा है।रीब 3.31 करोड़ रुपये की लागत से नए ड्रग वेयरहाउस को बनाया जा रहा है। वर्तमान में जेएलएन अस्पताल से जुड़े ड्रग वेयरहाउस से सप्ताह में तीन दिन दवाओं की सप्लाई मिलती है, लेकिन जगह बदल जाने के बाद दवाओं की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है।

ड्रग वेयरहाउस जेएलएन अस्पताल परिसर में है

बताया जा रहा है कि मार्च महीने तक यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो ।जाएगा अस्पताल की परिसर में ही अभी ड्रग वेयरहाउस जेएलएन अस्पताल परिसर में ही है। इस वजह से दवाइयां, इंजेक्शन और ऑपरेशन के काम आने वाले इक्विपमेंट को लेकर कोई परेशानी नहीं होती है। रात के समय भी किसी वक्त भी जरूरत होती है तो स्टोर खोलकर मरीजों के लिए सामान निकाल लिया जाता है। वहीं अब 10 किलोमीटर दूर हो जाने के बाद दावाओं को लेकर काफी परेशानियां हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Hospital News: बीकानेर के PBM हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही, कैंसर विंग में मरीज को चढ़ाया गलत ब्लड

चिकित्सा विभाग ने अलग से बजट मंजूर किया

आपको बता दें कि  के बने ड्रग स्टोर में इतनी जगह नहीं है कि एडवांस दवाइयां का स्टोर करके रखा जा सके। जिस वजह से चिकित्सा विभाग ने अलग से बजट मंजूर किया है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों का कहना है कि दूरी ज्यादा होने से आपात स्थिति में दवाई मंगवाना मुश्किल हो सकता है, जिससे मरीजों के लिए परेशानी भी हो सकती है।

5379487