Jhunjhnu Crime: राजस्थान के झुंझनू जिले से आगजनी का एक मामला सामने आया है। आरोपियों की गैंग ने कार की एक वर्कशॉप में आग लगा दी, जिसमें 16 से अधिक लग्जरी गाड़ियां जलकर खाक हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी के भाई और भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। आरोपियों ने इससे पहले भी ऐसी घटना को अंजाम दिया था। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

पुलिस की 4 टीमों का किया गठन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला झुंझनू जिले के चूरू बायपास का है। बताते चलें कि यह आगजनी कल यानी शनिवार देर रात को हुई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी अनिल कुमावत और उनके सभी साथी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने घर पकड़ अभियान के तहत चार विशेष टीमों का गठन किया और आरोपियों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि पुलिस ने जब घटनास्थल पर जांच किया तो मौके से कांच की कई बोतलें भी मिली, जिसमें केरोसिन या पेट्रोल भरकर लाया गया था।

कैमरे खंगाल रही पुलिस

उन्हीं बोतलों को फेंककर आग लगाया गया। पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो पीछे झाड़ियां में टूटे हुए तीन सीसीटीवी कैमरे भी मिले, जिससे कि यह साफ हो गया कि आरोपियों ने अपनी पहचान छुपाने की और इस घटना के सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की, लेकिन फिर भी वह कैमरे की नजर से नहीं बच सका। फिलहाल पुलिस अन्य कमरे को खंगाल रही है और उसके आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि इन आरोपियों का क्राइम से पुराना नाता है।

अनिल कुमावत और उनके साथियों ने इसी महीने के 14 तारीख को भी इमरान भरो के स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अनिल कुमावत और साबिर को पाबंद किया था। इसके बाद 24 नवंबर को भी आरोपियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और अब शनिवार देर रात 16 लग्जरी गाड़ियों को आग लगा दी और एक रेस्टोरेंट पर पत्थर भी फेंके।