Ration Card E KYC:  झुंझुनू जिले में कई उपभोक्ताओं को ई केवाईसी अधूरी होने की वजह से राशन कार्ड सूची से नाम हट जाने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी परेशानी के निवारण के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने एक बार फिर से राशन कार्ड को दोबारा सक्रिय करने की सुविधा को शुरू किया है। अगले 15 दिनों के अंदर उपभोक्ता आधार सीडिंग पूरी करके अपने राशन कार्ड को वापस से लिंक कर सकते हैं।

कैसे करें वापस से सक्रिय 

विभाग के मुताबिक उपभोक्ताओं के नाम हटे हैं वह अपनी उचित मूल्य की दुकान या फिर जिला रसद कार्यालय में इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आधार सीडिंग पूरी होने के बाद 15 दिन के अंदर ई केवाईसी को पूरा करना होगा। अगर यह ई केवाईसी समय पर नहीं हुई तो नाम फिर से हट जाएंगे। इसी के साथ दोबारा सक्रिय करने का कोई दूसरा मौका भी नहीं मिलेगा। 

उपभोक्ताओं से विभाग की अपील 

जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ निकिता राठौर ने पात्र लाभार्थियों से अंतिम तिथि तक प्रतीक्षा न करने का आग्रह किया है। दरअसल भारी भीड़ और संभावित तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से कई लोग समय सीमा से चूक सकते हैं। 

नाम क्यों हटाए गए 

नाम हटाने का मुख्य कारण बताते हुए जिला रसद विभाग ने बताया कि आधार सीडिंग और ई केवाईसी समय पर नहीं पूरी हुई थी। पहले सत्यापन के अभाव में राशन सूचियों में फर्जी नाम रह जाते थे। जिस वजह से जरूरतमंद परिवार लाभों से वंचित रह जाते थे।

यह भी पढ़ें...Railway Festival Season Offer: त्योहारी सीजन में स्पेशल ऑफर, रेलवे का राउंड ट्रिप पैकेज योजना शुरू... पाएं 20% की छूट