rajasthanone Logo
Jhalawar Crime: राजस्थान के झालावाड़ जिले में पुलिस ने ड्रग्स तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तस्करों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। इसमें तस्करों की 50 करोड़ की संपत्ति नष्ट कर दी गई है।

Jhalawar Crime: राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तस्करों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया और वहां से 50 करोड़ रुपए की संपत्ति भी ध्वस्त या फिर जब्त कर दी गई है। राजस्थान के घाटोली रेंज में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मिलकर कल यानी सोमवार को यह संयुक्त ऑपरेशन चलाया और उसके तहत मादक पदार्थ तस्कर रामलाल तंवर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान 50 करोड़ की संपत्ति ध्वस्त कर दी गई।

अवैध कारोबार का चल रहा था अड्डा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में की गई है। तंवर ने वन भूमि पर कब्जा कर लिया था और वहां मादक पदार्थों के निर्माण का अड्डा बना लिया था और वहीं से पूरे राजस्थान में मादक पदार्थ सप्लाई किया करता था, लेकिन इसकी खबर जैसे ही पुलिस विभाग को लगी पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को चलाया और घटनास्थल पर पहुंचकर न सिर्फ उस मकान को ध्वस्त किया, जहां से अवैध कारोबार का अड्डा चल रहा था, बल्कि करोड़ों रुपए की संपत्ति भी जब्त कर ली।

वन विभाग के नोटिस को नहीं माना

इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है और उनके खिलाफ 10 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। तंवर के खिलाफ 2021 से 2025 के बीच एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज किया जा चुके हैं। वन विभाग ने उन्हें कब्जा हटाने के नोटिस भी भेजे थे, लेकिन उन्हें अनदेखी कर दिया था। ऐसे में सोमवार को वन विभाग ने सीधे बुलडोजर कार्रवाई की जिसमें 50 करोड़ की संपत्ति ध्वस्त कर दी गई। बताते चलें कि पिछले वर्षों से राजस्थान पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रही है।

5379487