rajasthanone Logo
Jaipur Power Cut: आज 9 अक्टूबर को जयपुर में 25 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी, चलिए बताते हैं कौन से हैं वे इलाके। 

Jaipur Power Cut: राजधानी जयपुर में रहने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, आज यानि 9 अक्टूबर को जयपुर के 25 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। बिजली विभाग ने बताया कि 25 से अधिक इलाकों में चार घंटे तक अलग-अलग शिफ्टों में बिजली काटी जाएगी। ऐसे में अगर आप भी जयपुर के रहने वाले हैं, तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए, ताकि आप बिजली कटौती को लेकर पहले ही अलर्ट रहें और अपना इनवर्टर, फोन, लैपटॉप सभी को चार्ज कर लें। 

इन इलाकों में रहेगी बिजली प्रभावित

बिजली विभाग के मुताबिक जयपुर के 25 से अधिक इलाकों में बिजली सुबह 10:00 बजे से शाम के 6:00 तक चार अलग-अलग शिफ्ट में काटी जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर के 2:00 तक है। इस शिफ्ट में मानसरोवर क्षेत्र में किरण पथ, सब स्टेशन, शिप्रा पथ, मध्यम मार्ग, स्वर्ण पथ, रजत पथ, न्यू सांगानेर रोड, वरुण पथ, मांगियावास रोड और इसके आसपास के इलाके में बिजली कटौती की जाएगी। 

इसके अलावा सांगानेर क्षेत्र में मानवीय भारती कीट, नगर निगम रोड, बर्फ फैक्ट्री, एसबीआई बैंक, रामनगर 8, नंबर दलबारी, झूलेलाल मार्केट, कोहिनूर सिनेमा, संगम सिनेमा, एसटीसी शिकारपुरा, मुहाना रोड, राज नगर, ईदगाह कॉलोनी, खानी नगर और आसपास के इलाके शशामिल हैं। वहीं प्रताप नगर क्षेत्र में सेक्टर 8, 9, 10, 11, 16, RUHS हॉस्पिटल, विकास अपार्टमेंट, सेक्टर 184, शिवपुरी उड़, सनी नगर और आसपास के क्षेत्र शामिल है।

 वहीं दोपहर 2:00 शाम 6:00 बजे तक मानसरोवर क्षेत्र में बीटी रोड, सेक्टर 69 और आसपास के इलाके में बिजली कटौती की जाएगी। अगर आप भी जयपुर के इन क्षेत्रों में से किसी एक में रहते हैं, तो इसके लिए पहले से ही अपनी तैयारी कर लें, ताकि बत्ती गुल होने का आप पर प्रभाव न पड़े। 

5379487