Jaipur Development Authority : जयपुर विकास प्राधिकरण कुंभा मार्ग से महल रोड को जोड़ने के लिए 80 फीट चौड़ी नई लिंक रोड बनाने की योजना बना रहा है। लेकिन यह परियोजना स्थानीय लोगों और जेडीए के बीच विवाद का कारण बन गई है। वजह यह है कि महज 600 मीटर की दूरी में पहले से ही दो चौड़ी सड़कें मौजूद हैं। स्थानीय निवासी और कॉलोनी के लोग सवाल कर रहे हैं कि इतनी छोटी दूरी में तीसरी सड़क बनाने की जरूरत क्यों है। उनका आरोप है कि यह कदम कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया जा रहा है। इसके अलावा, सड़क के नए रूट में बहुमंजिला इमारत की जमीन और कॉलोनी का मंदिर भी शामिल हो रहा है। 

इससे खास लोगों को होगा फायदा

आपको बता दें कि अशोक बिहार और आस पास के रहवासियों का आरोप है कि तीसरी सड़क बनने से यहां कुछ खास लोगों को इसका फायदा मिलेगा। यह पहले से ही 160 फीट और 100 फीट की चौड़ी सड़क है। जो इन सड़कों को महल रोड तक कनेक्ट करती है।

जेडीए के सड़क योजना से कॉलोनी में हड़कंप, लोग विरोध में

दरअसल JDA ने 2006 में बहुमंजिला इमारत और 2009 में कॉलोनी का नक्शा पास किया था। इस योजना में बदलाव करते हुए जेडीए ने इस नई सड़क के लिए इमारत की 40 फीट जमीन सड़क में शामिल कर ली गई है। इसी जमीन में सोसायटी का मंदिर भी है। रहवासियों का कहना है कि लोग गलत कर रहे हैं इसका विरोध किया जाएगा।

प्रभावितों का आरोप सड़क के लिए कोई प्रस्ताव ही नहीं आया

2011 के मास्टर प्लान में इस सड़क की मंजूरी नहीं थी। लेकिन जेडीए का कहना है कि 2010 में पीडब्ल्यूडी की मीटिंग में इस सड़क को मंजूरी दी गई थी। जबकि प्रभावित जमीन मालिक को कहना है की इसके लिए टाउन विभाग की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया था। 

यह भी पढ़ें...Jaipur Sky Light : जयपुर के कई इलाकों में आसमान से गिरी रहस्यमयी आग, लोग रह गए हैरान