Jaipur Student Launched Singing AI Model: राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले स्पर्श अग्रवाल ने गजब कारनामा कर दिखाया है। इस एआई वर्ल्ड में जिस प्रकार पूरी दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ओर मूव कर रहा है। इस रेस में जयपुर के स्पर्श अग्रवाल का भी शानदार योगदान रहा है। स्पर्श ने दुनिया का पहला ए मॉडल बनाया, जो कि न सिर्फ गाना लिख सकता है, बल्कि गाना गा भी सकता है। चलिए बताते हैं आपको स्पर्श अग्रवाल के इस कारनामे की पूरी कहानी।

स्पेस टू स्पीक एआई मॉडल

आईआईटी बीएचयू से ग्रेजुएट स्पर्श अग्रवाल ने अपने स्टार्टअप पिक्सल एआई के तहत अपनी इस प्रोजेक्ट को पेश किया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस स्टार्टअप के साथ कुणाल शाह, कुणाल कपूर और निखिल कामथ जैसे कई बड़े निवेशक भी जुड़े हुए हैं। जयपुर के 25 वर्षीय स्पर्श ने ऐसा एआई मॉडल बनाकर तैयार किया है, जो कि गीत गुनगुना सकता है। यह लूना एआई मॉडल इस तरह का पहला स्पेस टू स्पीक एआई मॉडल है।

प्रणाली स्वर को किया जा सकता है नियंत्रित

उन्होंने बताया कि लूना एआई आवाज को टेक्स्ट में बदलने की बजाय सीधे उसे ऐसी आवाज देता है, जो कि लगता है किसी मनुष्य के द्वारा गया जा रहा है। इस मॉडल की प्रणाली स्वर को नियंत्रित करने के अलावा गाने गाने की भी अनुमति देता है। जब आप इस गाने को सुनेंगे आपको भी यह समझ नहीं आएगा कि यह गाना एआई के द्वारा गाया गया है। स्पर्स अग्रवाल ने इसको लेकर कहा कि मैंने लूना को बनाने के लिए कई जगह से संसाधन जुटाए हैं।

अपने आविष्कार से देशभर में नाम किया रौशन

यहां तक की इसके लिए कर्ज भी लिया। उनका मानना है कि सिर्फ संसाधनों से नहीं, बल्कि कुशलता से भारत में विश्व स्तरीय औद्योगिक विकसित हो सकती है। जयपुर के स्पर्श ने अपने इस आविष्कार से पूरी दुनिया में अपने देश का और राजस्थान का नाम रोशन किया है और यह साबित कर दिया कि हम भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में किसी से भी कम नहीं है।