Jaipur Electricity Power Cut: जयपुर के निवासियों को आज बिजली आपूर्ति के बाधित रहने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आज बिजली विभाग द्वारा शहर के 65 से ज्यादा इलाकों में निर्धारित रखरखाव की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है। यह कटौती अलग-अलग समय पर की जाएगी जिससे आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्र प्रभावित होंगे।
बिजली कटौती का समय और प्रभावित क्षेत्र
सुबह दस से दोपहर के दो बजे तक
आपको बता दें कि मुकुंदपुरा, महाराजपुरा, एसआरजी ग्रीन सिटी, राधा विहार, रामेश्वर कॉलोनी, निर्वाण सिटी, गणेश नगर, अनु विहार, सरस्वती विहार, चित्रकूट सेक्टर 1,3,4,5,6,10 और जय श्री पेरीवाल अक्षरधाम मंदिर के आसपास के इलाकों में आज बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा बाकी प्रभावित इलाकों में महेश नगर बटेर फॉरेस्टर, देवी चिरंजीव कॉलोनी, दयाल नगर, गोपालपुरा बाईपास, पटेल नगर, जय जवान कॉलोनी 1 और 2, आदिनाथ नगर, जेएलएन मार्ग, कैलाशपुरी कॉलोनी, मिलाप नगर और आसपास के कई इलाके शामिल हैं।
इसी के साथ झोतवाड़ा, तारा नगर ई, कनकपुरा फाटक, हनुमंत नगर, गंगा विहार और आसपास के कई इलाकों में भी बिजली नहीं आएगी। ठीक इसी तरह बजरंग विहार, गणेश नगर 29, 4 सी माछेदा और लोहा मंडी के आसपास के इलाकों में भी बिजली कटौती रहेगी।
दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक
दोपहर से बामनिया कॉलोनी, मंगल विहार, शांता कुंज, नीर सागर, मुकंदपुरा रोड, बासड़ी, रावत स्कूल, संजीवनी, मनसा नगर, सरस्वती विहार, गणेश विहार, चित्रकोट सेक्टर 3 और 4, शेल्बी अस्पताल, गांधी पथ और आसपास के कई इलाकों में बिजली कटौती होगी।
दोपहर डेढ़ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक
इसी के साथ भगवती नगर, सामुदायिक केंद्र, सैनी कॉलोनी, महेश नगर, जैतपुरी, तलवारिया गार्डन, छायादीप नगर, सूर्य नगर, गणेश कॉलोनी, महेश नगर सी ब्लॉक, श्री विहार, चंद्रकला कॉलोनी, गोकुल वाटिका और आसपास के कहीं इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक
आखरी शेड्यूल डीजी फॉर्म, जोड़ी फॉर्म, मित्रा नगर, माचेड़ा सरकारी स्कूल, राज्यश्री विहार, लोहा मंडी रोड और आसपास के इलाकों में बत्ती गुल रहेगी।
निवासियों के लिए सलाह
विद्युत विभाग ने निवासियों को यह सलाह दी है कि अपने दिन की योजना इसी के मुताबिक बना लें। इतना ही नहीं बल्कि पानी के भंडारण, कार्य सूची और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए आवश्यक व्यवस्था को भी तैयार कर लें।
यह भी पढ़ें- Vande Bharat Train: बीकानेर से दिल्ली तक का सफर हुआ आसान, अब मात्र 6 घंटे में तय करें दूरी, जानें कब से होगा संचलन