rajasthanone Logo
Indian Railways: यदि आपकी ट्रेन छूट जाए तो क्या आप उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन से सफर कर सकते हैं? जानिए भारतीय रेलवे के नियम क्या कहते हैं और किन परिस्थितियों में यह संभव है।

Indian Railways : भारतीय जनमानस के लिए रेल से यात्रा करना सबसे सस्ता व सुविधाजनक माध्यम है। भारतीय रेलवे बहुत बड़ा नेटवर्क है। यहां लाखों की संख्या में प्रतिदिन लोग ट्रेन से सफर करते हैं। भारतीय मध्यवर्ग रेलयात्रा को ही अपने सफर के लिए प्राथमिकता देता है। इस दौरान कभी ऐसा भी होता है कि किन्हीं कारणों से यात्री को स्टेशन पहुंचने में देर हो जाती है और उनकी निर्धारित ट्रेन छूट जाती है। ऐसी स्थिति में सवाल उठता है कि उसी टिकट पर क्या दूसरी ट्रेन से सफर किया जा सकता है? जल्दबाजी में यात्री कभी कभी ऐसा करते भी हैं कि उसी टिकट पर किसी अन्य ट्रेन पर सवार हो जाते हैं क्योंकि कभी कभी निर्धारित समय पर कहीं पहुंचना अपरिहार्य भी हो सकता है। आइए आपके इसी महत्वपूर्ण प्रश्न का समाधान ओर जानकारी से आपको अवगत कराते हैं।

टिकट की कैटेगरी के ऊपर निर्भर

यदि आपकी ट्रेन छूट जाती है तो आप उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन से सफर ट्रेन की कैटेगरी के अनुसार कर सकते हैं। यानि यदि आपके पास जनरल कैटेगरी का टिकट है तो दूसरी ट्रेन में भी आप जनरल कैटेगरी वाली बोगी में सफर करने के पात्र होंगे। 

भिन्न कैटेगरी व कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट वाले दूसरी ट्रेन में नहीं कर सकते सफर

अगर आपके पास वंदे भारत एक्सप्रेस अथवा तेजस जैसी ट्रेनों का टिकट है तो इन ट्रेनों के छूट जाने पर आप इनके टिकट पर किसी अन्य ट्रेन से सफर करने के पात्र नहीं होंगे। यही नियम कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट वालों पर भी लागू होता है। अपनी ट्रेन की कैटेगरी का हमेशा ध्यान रखते हुए ट्रेन छूटने की स्थिति में दूसरी ट्रेन पर चढ़ें। प्रयास यही करें कि आप ट्रेन के डिपार्चर टाइम के कुछ समय पहले ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाएं। 

ये भी पढ़ें...Indian Railways Fare Hike: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला अब ट्रेन सफर पड़ेगा भारी... जानिए कितना बढ़ा किराया

5379487